शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

  Top10@2 PM Headlines ( 16-07-2021) 

-----------------------------------------------

1. इमरान के मंत्री ने चलाई गोलियां  

2. बेजोस को अंतरिक्ष-साथी मिला

3. बच्चे को बचाने कुएं में 30 लोग गिरे

4. अभिनेत्री सुरेखा सीकरी नहीं रहीं

5. कावड़ियों को करेंगे क्वारेंटाइन 

6.  पंजाब का पंगा आज खत्म होगा

7. मुंबई फिर हुई तर-बतर

8. एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर

9. जम्मू की जेल से मिले 18 मोबाइल

10. आगरा में देश-विरोधी नारे

1)

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चुनाव प्रचार चरम पर है। इमरान खान के करीबी दो मंत्री मुराद सईद और बड़बोले नेता अली अमीन खान चुनाव प्रचार करने हट्टियन बाला इलाके में पहुंचे। वहां कुछ लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया और उन्हें घेर लिया। मंत्री अली अमीन इतने ज्यादा घबरा गए कि जान बचाने के लिए पिस्टल से हवा में फायरिंग करने लगे। इमरान खान ने उन्हें चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। मरियम नवाज की पार्टी पीएमएल एन यहां से कड़ी टक्कर दे रही है।

------------------

2)    

जेफ बेजोस स्पेस की सैर पर जाने वाले हैं।  अपने भाई मार्क और 82 साल की पायलट वॉली फंक के अलावा बेजोस को तलाश थी एक और हमसफर की। इस सीट के लिए नीलामी की गई, जिसे एक शख्स ने 2.8 करोड़ डॉलर में जीत  लिया, मगर समय की कमी के चलते उसने अपना नाम वापस ले लिया। इस कारण 18 साल के ऑलिवर डेमन को उनकी जगह मिली है। अब ऑलिवर डेमन जेफ बेजोस के साथ अंतरिक्ष में जाएंगे।  

-------------------------

3)

मध्यप्रदेश के विदिशा स्थित गंजबसौदा में एक बच्चा कुएं में गिर गया। गांव के लोग कुएं पास जमा हुए। भीड़ ज्यादा होने की वजह से कुएं का मुंडेर धंस गया। इसके बाद एक-एक कर कुएं में तीस से ज्यादा लोग गिर गए। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रात होने की वजह से इसमें भी दिक्कत आ रही थी। अभी तक कुएं से चार लोगों के शव निकाले गए हैं। 10 लोग लापता हैं। सरकार ने मृतकों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।   

------------------

4)

दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 75 साल की थीं। उनके मैनेजर ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। बालिका वधू फेम सुरेखा सीकरी सितंबर 2020 में ब्रेन स्ट्रोक की शिकार हुई थीं। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्होंने इलाज के लिए आर्थिक मदद भी मांगी थी। इससे पहले नवंबर 2018 में ब्रेन स्ट्रोक की वजह से वह पैरालाइज्ड हो गई थीं। तब वह शूटिंग के दौरान ही गिर पड़ी थीं।

---------------------------

5)

कोरोना संक्रमण के अंदेशे के कारण कांवड़ यात्रा पर रोक के बावजूद यदि कांवड़िए हरिद्वार में प्रवेश करने में सफल हुए तो उन्हें पकड़ कर क्वारेंटाइन किया जाएगा। वहां के डीजीपी ने कहा कि यदि कांवड़िए ट्रेन से आते हैं तो उन्हें हरिद्वार से पहले के स्टेशन पर उतारकर वापस भेजा जाएगा। इस बीच पुलिस ने हरिद्वार सहित आसपास के बाजारों में कांवड़ संबंधी सामान बेचने पर भी रोक लगा दी है, मगर कांवड़ के दौरान अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आने पर कोई रोक नहीं रहेगी।  

--------------------------

6)

पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान अभी खत्म नहीं हुआ है। जैसे ही कुछ चैनलों ने बताया कि कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब यूनिट का अध्यक्ष बना सकती है, इस पर बवाल मच गया। अपनी नाराजगी के संकेत देते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अलग बैठक बुला ली, तो नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने गुट के विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बीच अमरिंदर सिंह के इस्तीफे को लेकर भी अटकलें लगाई जाने लगी। अब पार्टी हाईकमान ने सिद्धू को दिल्ली समन किया है। 

-------------------------


7)

मुंबई एक बार फिर बारिश से बेहाल है। गुरुवार रात भर भारी बारिश जारी रही, जिससे सुबह तक शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए। निचले इलाकों में जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं। सेंट्रल और हॉर्बर लाइन के साथ-साथ मुंबई एयरपोर्ट पर भी विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इस बीच, मौसम विभाग ने हाईटाइड की चेतावनी भी जारी की है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटों में मुंबई और उसके उपनगरों के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी रहेगी।  

--------------------------

8)

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के दानमार इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनकी पहचान इरफान और बिलाल अहमद के तौर पर हुई है। ये पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैएबा से जुड़े थे। इनके पास से एके 47 राइफल और 4 ग्रेनेड बरामद हुए हैं। एनकाउंटर में सीआरपीएफ के दो जवान जख्मी भी हुए हैं। इसी बीच, सांबा में गुरुवार रात को सेना के अहम ठिकानों के पास ड्रोन देखे गए, जो फायरिंग के बाद गायब हो गए।  

--------------------

9)

जम्मू की उच्च सुरक्षा वाली कोट बलवाल जेल के अंदर से पाकिस्तानी और कश्मीरी आतंकवादियों द्वारा चलाए जा रहे एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। जेल की बैरक से 18 मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, 13 सिम कार्ड, चार्जर, एक्सेसरीज आदि बरामद किए गए हैं। जब्ती में सभी एप्लिकेशन के साथ कई स्मार्ट फोन थे, जिन्हें आतंकवादियों और अन्य बंदियों द्वारा अपने सहयोगियों के संपर्क में रहने के लिए एक्सेस किया जा रहा था। जेल कर्मचारी भी इसमें शामिल थे या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।

-------------------------

10)

अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए हर रोज कुछ न कुछ राजनीतिक विवाद खड़ा हो रहा है। आरोप है कि आगरा में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। सोशल मीडिया पर चल रही खबर के अनुसार, सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सदर तहसील पर धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान यह वाकया हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। यह खबर भी उसी वीडियो पर आधारित है।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें