सोमवार, 25 जनवरी 2021

बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर दाखिल याचिका पर विचार से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करवाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। याचिका में राज्य के विपक्षी दल के नेताओं को सुरक्षा देने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया था कि बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है। रोहिंग्या मुसलमानों के फर्जी मतदाता पत्र बनाए गए हैं। हिंदुओं को धमकाया जा रहा है।

कोर्ट से ये मांग की गई थी कि बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का आयोजन कराया जाए। ये याचिका वकील पुनीत कौर ढांडा ने दायर की थी। याचिका के माध्यम से उन्होंने राज्य में हुई बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं की हत्याओं को लेकर राज्य सरकार रिपोर्ट लेने की भी मांग की थी।  यही नहीं, चुनाव के दौरान राज्य में अर्धसैनिक बलों की तैनाती, वोटर लिस्ट से फर्जी मतदाताओं का नाम हटाना और इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग द्वारा जमा कराने की मांग भी की गई थी।  

आपको बता दें कि बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी को बीजेपी से कड़ी टक्कर मिल रही है। गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में चुनाव प्रचार की बांगडोर संभाले हुए हैं। जनवरी के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे।

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं ने किया अचंभित, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता के रूप में इस वर्ष देश भऱ् से 32 बच्चों का चयन हुआ है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 32 जिलों से इन विजेताओं को चुना गया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 32 बच्चों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत की।   

मणिपुर की वनीश किशम  ने कहा कि माता-पिता ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। वहीं,  झारखंड की सविता कुमारी  ने कहा कि मैं देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाना चाहती हूं। जब देश का राष्ट्रीय गान बजता है तब मुझे अच्छा लगता है। पर्वतारोहण के क्षेत्र में पुरस्कार विजेता काम्या कार्तिकेयन  ने कहा कि मैं दक्षिण अफ्रीका की एक पहाड़ी पर फतह करने के लिए अगली ट्रेनिंग कर रही हूं। कोरोना काल में भी मैंने ट्रेनिंग की। अभी मैं गुलमर्ग में हूं। मैंने कोरोना को एक अवसर समझा।  

 प्रधानमंत्री ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्यारे बच्चों आपने जो काम किया है, आपको जो पुरस्कार मिला है वो इसलिए भी खास है कि आपने ये काम कोरोना काल में किया है।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  ने एक संदेश में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2021 न केवल विजेताओं को प्रेरित करेगा, बल्कि लाखों अन्य बच्चों को अपने सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के वास्ते प्रोत्साहित करेगा। आइए हम सभी अपने देश को सफलता और समृद्धि की एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए अपने व्यक्तिगत प्रयास करें।’’

सम्मान पाने वाले 32 बच्चों की लिस्ट

अमेया लगुडू (आंध्र प्रदेश), कला और संस्कृति

व्योम आहूजा (उत्तर प्रदेश), कला और संस्कृति

हृदया आर कृष्णन (केरल), कला और संस्कृति

अनुराग रमोला (उत्तराखंड), कला और संस्कृति

तनुज समददर (असम), कला और संस्कृति

वेनिश कीशम (मणिपुर), कला और संस्कृति

सौहरिदा डी (पश्चिम बंगाल), कला और संस्कृति

ज्योति कुमारी (बिहार) शौर्य

कुंवर दिव्यांश सिंह (उत्तर प्रदेश), शौर्य

कामेश्वर जगन्नाथ वाघमारे (महाराष्ट्र), शौर्य

राकेशकृष्ण के (कर्नाटक), इनोवेशन

श्रीनभ मौजेश अग्रवाल (महाराष्ट्र) इनोवेशन

वीर कश्यप (कर्नाटक), नवाचार

नाम्या जोशी (पंजाब) इनोवेशन

अर्चित राहुल पाटिल (महाराष्ट्र) इनोवेशन

आयुष रंजन (सिक्किम) इनोवेशन

हेमेश चल्दावाड़ा (तेलंगाना) इनोवेशन

चिराग भंसाली (उत्तर प्रदेश) नवाचार

हरमनजोत सिंह (जम्मू-कश्मीर), नवोन्मेष

20 मोहम्मद शादाब उत्तर प्रदेश शोलास्टिक

आनंद (राजस्थान) स्कोलास्टिक

अनवेश सुभम प्रधान (ओडिशा) स्कोलास्टिक

अनुज जैन (मध्य प्रदेश) स्कोलास्टिक

सोनित सिसोलेकर (महाराष्ट्र) स्कोलास्टिक

परिधि सिंह (तमिलनाडु) सामाजिक सेवा

सविता कुमारी (झारखंड) खेल

अर्शिया दास (त्रिपुरा) खेल

पलक शर्मा (मध्य प्रदेश) खेल

मोहम्मद रफ़ी (उत्तर प्रदेश) खेल

कामा कार्तिकेयन (महाराष्ट्र) खेल

खुशी चिराग पटेल (गुजरात) खेल

मंत्र जितेन्द्र हरखानी (गुजरात) खेल

मनी लॉन्ड्रिंग…यस बैंक संस्थापक राणा कपूर को झटका, बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका खारिज

यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर की मुश्किलें बढ़तीं ही जा रही हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि इसी मामले में कुछ महीने पहले राणा की बेटी रोशनी कपूर को जमानत मिल चुकी है। जानकारी के मुताबिक अपनी बीमारी का हवाला देते हुए यस बैंक घोटाले के आरोपी राणा कपूर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने राणा कपूर की जमानत याचिका खारिज कर दी। 

यह है पूरा मामला : यस बैंक ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लि. (डीएचएफएल) को 3700 करोड़ रुपये का लोन दिया था। जिसके बाद DHFL ने Doit Urban India pvt ltd नाम की कंपनी को 600 करोड़ लोन दिया था। यह कंपनी राणा कपूर की बेटियों रोशनी और राधा के नाम पर है और वे 100% मालकिन हैं। राणा कपूर की तीसरी बेटी लंदन में रहती हैं। आरोप है कि यस बैंक ने पहले नियम को ताक पर रखकर DHFL को लोन दिया और फिर उसके बदले उन्हें फायदे के तौर पर 600 करोड़ रुपये मिले। अब इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। ईडी ने राणा कपूर और उनके परिवार पर आरोप लगाया है कि उन्हें कंपनियों के जरिए 4,300 करोड़ रुपये का लाभ मिला है। इसके बदले में राणा कपूर के कार्यकाल में यस बैंक से बड़े स्तर पर इन कंपनियों को लोन जारी किया गया है।

कपूर को केंद्रीय जांच एजेंसी ने बीते साल मार्च में गिरफ्तार किया था। इससे पहले बीते साल जुलाई में विशेष पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) न्यायालय ने भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राणा कपूर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने यस बैंक मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में बैंक के संस्थापक राणा कपूर और अन्य लोगों की लगभग 2800 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की थीं। इनमें कुछ विदेशी संपत्तियां भी शामिल थीं। राणा कपूर का लंदन व न्यूयॉर्क का फ्लैट भी अटैच किया गया था।

किसानों का कारवां मुंबई पहुंचते-पहुंचते ऐसे हुआ विशाल

किसान आंदोलन की आग पंजाब हरियाणा, दिल्ली से होते हुए महाराष्ट्र तक पहुंच चुकी है। सोमवार को कृषि कानून के विरोध में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के किसान मुंबई के आज़ाद मैदान पर आकर एकत्रित हो गए हैं। राज्य के अलग-अलग इलाकों से पैदल मार्च कर किसान मुंबई पहुंचे हैं।  रैली का आयोजन अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा किया गया है। संगठन ने जारी एक बयान में यह जानकारी दी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक ज्ञापन भी सौंपेगा। इसके पहले महाराष्ट्र के 21 जिलों के हजारों किसान शनिवार को नासिक जिले में इकट्ठे हुए और 180 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए। इन किसानों का जन सैलाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बयान के मुताबिक मुंबई के लिए कूच करने वाले किसानों ने रात्रि विश्राम के लिए इगतपुरी के पास घाटनदेवी में पड़ाव डाला था।  रविवार सुबह किसान कसारा घाट के रास्ते मुंबई के लिए रवाना हुए। कसारा घट तक निकाले गए सात किलोमीटर लंबे मार्च में कई महिला किसान भी शामिल हुईं।  भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) से जुड़े इगतपुरी और शाहपुर तहसील के फैक्टरी कामगारों ने इन किसानों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। कल्याण-भिवंडी क्रासिंग पर भी किसानों का स्वागत किया गया और खाने के पैकेट वितरित किए गए। किसान मुलुंद जांच चौकी के रास्ते मुंबई में दाखिल हुए। यह ठाणे की ओर से मुंबई में प्रवेश करने का रास्ता है। विक्रोली के कन्नमवार नगर में वाम दलों से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद किसान आजाद मैदान की ओर बढ़ गए जहां पर वे संयुक्त शेतकार कामगार मोर्चा (एसएसकेएम) के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन् में शामिल होंगे जो गणतंत्र दिवस तक जारी रहेगा।  जानकारी के अनुसार, रैली को पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और राकांपा प्रमुख शरद पवार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे संबोधित करेंगे। इस दौरान किसानों एक प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को ज्ञापन भी सौंपेगा। ये किसान दिल्ली में जारी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और 26 जनवरी को यहां भी विरोध करने वाले हैं।