शनिवार, 17 जुलाई 2021

 Top 10 @ 1 PM (17-07-2021)

---------------------------------------------

1.अब कर्नाटक भाजपा में हलचल

उत्तराखंड के बाद अब कर्नाटक बीजेपी में हलचल मची हुई है।  कुछ बागी नेता लगातार मुख्यमंत्री और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच, बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे की अटकलें और  कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसके कयास लगाए जाने लगे हैं।  केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष का नाम सबसे आगे चल रहा है। जोशी उत्तर कर्नाटक सीट से सांसद हैं और केंद्र की मोदी कैबिनेट में शामिल भी हैं। वहीं संतोष बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री हैं।

------------------------------

2. पंजाब में भी नहीं थमी रार

पंजाब में कैप्टन बनाम सिद्धू का विवाद इतना आगे बढ़ गया है कि आलाकमान की कोशिशों को भी चुनौती मिल रही है। सिद्धू और उनके बीच तल्खियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली में सोनिया गांधी से मिले और सीएम अमरिंदर सिंह ने चिट्ठी लिखकर आलाकमान को चेतावनी दे डाली।  अमरिंदर सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान जबरदस्ती पंजाब की राजनीति और सरकार में दखल दे रहा है। इसका नुकसान पार्टी और सरकार दोनों को उठाना पड़ सकता है।

-------------------------

3. 300 दिन सोता है यह शख्स

राजस्थान के नागौर में रहने वाले 42 साल के पुरखाराम साल में 300 दिन सोते हैं और बाकी समय में  छोटा-मोटा काम कर गुजारा करते हैं। पुरखाराम को एक खास बीमारी है, जिसकी वजह से ये हालत है। पुरखाराम ज्यादातर नित्य क्रिया नींद में ही करते हैं। उनके खाने से लेकर नहाना, सब कुछ नींद में ही होता है। साल 2015 से उनकी ये बीमारी ज्यादा बढ़ गई और वे अचानक ही एक दिन में 18-18 घंटे भी सोने लगे। सोने के बाद इन्हें उठाना नामुमकिन हो जाता है। 

---------------------------

4. रेल मंत्री ने इंजन में सफर की

 पीएम मोदी बचपन में जिस रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे, उस वडनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो गया है।  मोदी ने शुक्रवार को पुनर्निर्मित वडनगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस बीच पीएम मोदी के वडनगर में देश के नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार को अलग अंदाज में दिखे। वे खुद ट्रेन के इंजन में सवार होकर जांच पर निकल पड़े। साफर के दौरान ही वे अधिकारियों और लोको पायलट से ट्रेन संचालन के दौरान होने वाली असुविधाओं और शिकायतों के बारे में जानकारी लेते रहे।  

----------------------------

5.  ऑलटाइम वनडे इलेवन में विराट नहीं   

 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपनी ऑलटाइम वनडे इलेवन चुनी है। उन्होंने इस टीम में क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों को चुना है। इसमें सलामी जोड़ी के तौर पर वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर गॉर्डन ग्रीनिज और मास्टर ब्लास्टर  सचिन तेंदुलकर शामिल हैं। इस टीम में मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को जगह न मिलना थोड़ा हैरानी भरा है।  महेंद्र सिंह धोनी को उन्होंने पांचवें नंबर पर चुना है।  सातवें नंबर पर  युवराज सिंह  हैं।  

----------------------------

6. देवभूमि फिर आपदा के मुहाने पर

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में लैंडस्लाइड हो रही है। लोगों में बादल फटने की दहशत है। वैज्ञानिक इस बात से चिंतित है कि इन घटनाओं से 2013 की केदारनाथ जैसी त्रासदी फिर हो सकती है। आपदा की दृष्टि से 308 संवेदनशील गांवों का विस्थापन होना था, लेकिन अभी तक यह योजना पूरी नहीं हो सकी है। अब हर मानसूनी सीजन में 15 से 20 घटनाएं हो रही हैं। केदारनाथ त्रासदी भी बादल फटने के कारण ही हुई थी, जिसमें बीस हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।  

----------------------------

7. बन रही सबसे बड़ी दीवार  

राजस्थान अपनी धरोहरों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। इनमें से एक धरोहर है कुंभलगढ़। इसकी दीवार करीब 36 किलोमीटर लंबी है, जिसे 'ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' कहा जाता है। अब राजस्थान में ही इससे भीलंबी दीवार बनने जा रही है, जो 40 किलोमीटर लंबी होगी।  खास बात ये है कि पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस दीवार में राज्य या केंद्र सरकार से कोई सहयोग नहीं लिया जा रहा।  पर्यावरण प्रेमी बृजनारायण किराडू लोगों की मदद से ही रुपए जुटा रहे हैं।   

----------------------------

8. फिर भभका पेट्रोल, डीजल खामोश

तेल कंपनियों ने शनिवार को डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन पेट्रोल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है।  घरेलू स्तर पर 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। इससे राजधानी दिल्ली सहित देश के आधिकांश हिस्सों में पेट्रोल की कीमत नए स्तर पर पहुंच गईं। हालांकि राहत यह है कि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। याद रहे,  पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

----------------------------------

9. शाह पड़ोसी मुल्कों पर बरसे

 देश के गृहमंत्री अमित शाह बीएसएफ के 18वें अलंकरण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने बीएसएफ की ताकत, जवानों की मेहनत और देश में उनकी अहम भूमिकाओं का जिक्र किया और कहा कि जिन देशों की सीमा सुरक्षित है, वह देश सुरक्षित है। पड़ोसी देशों की शातिर चाल पर उन्होंने कहा कि ड्रोन भेजे जा रहे हैं, सुरंगें बनाई जा रही हैं, पर हम चुनौतियों के लिए तैयार हैं। सीमा के क्षेत्रों में पलायन रोकने पर ध्यान देना होगा । इसके लिए हम गांवों तक योजना पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।  

----------------------------------

10. महाराष्ट्र में भी सब ठीक नहीं

महराष्ट्र में भी सब ठीक नहीं है। यहां फिलहाल आघाड़ी की सरकार है, जिसका नेतृत्व शिवसेना कर रही है। कांग्रेस में आघाड़ी में शामिल है, लेकिन उसके सुर बदल रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तेवर हाल के दिनों में काफी तल्ख नजर आए हैं। हालांकि शिवसेना और आघाड़ी में शामिल राकांपा को इससे कोई फर्क नहीं, पर राष्ट्रवादी में कुछ बेचैनी देखी जा रही है। राकांपा प्रमुख शरद पवार की आज हुई मुलाकात से कयासों को और बल मिला है। दोनों के बीच एक घंटे तक बातचीत हुई । 

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें