छत्तीसगढ़
में रायगढ़ स्टेडियम एक बार फिर से सुर्खियों में है। बीते कुछ दिनों पहले कुछ स्टेडियम के बच्चों ने जिला खेल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए थे। रविवार को फिर से स्टेडियम में बॉस्केट बॉल के खिलाड़ियों ने दिल्ली के कोच और महिला कोच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों के खिलाफ शिकायत करने नाबालिग लड़कियां अपने परिजनों के साथ थाना पहुंची। महिला पुलिस सेल ने दोनों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, लगाए गए आरोप गंभीर श्रेणी के हैं और इसकी गहन छानबीन की जाएगी।
लड़कियों के आरोप शर्मसार करने वाले हैं। एक लड़की के परिजन ने बताया कि एनआईए दिल्ली के कोच बच्चियों को कपड़े उतार कर फिजिकल टेस्ट करने के लिए कहते हैं। इसमें इनका साथ महिला कोच भी देती है और ऐसा नहीं करने पर खेल मैदान से बाहर कर देने की धमकी दी जाती है। ये सब कुछ कई महीनों से चल रहा है। मामला तब सामने आया, जब बच्चियों ने परेशान होकर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी है। उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
आरोप है कि महिला कोच ने बच्चियों को जेल परिसर स्थित अपने रूम में बुलाया और फिर उन्हें फिजिकल टेस्ट के बहाने दूसरे कमरे में कोच के सामने कपड़े उतरवाने का दबाव बनाया गया। बच्चियों ने इससे इनकार कर दिया। अब लोग कोच के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। इस मामले में महिला पुलिस सेल प्रभारी मंजू मिश्रा ने बताया कि दो बच्चों के परिजनों के साथ उन्हें कोच के खिलाफ लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। उच्च अधिकारियों को शिकायत से अवगत करा दिया गया है। जांच चल रही है, जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
खेल जगत में ऐसी कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। अक्सर नई व उदीयमान लड़कियों को ऐसी घिनौनी करतूत का सामना करना पड़ता है। इनकी खामोशी इनके लिए हथियार बन जाती है और मामला शोषण तक जा पहुंचता है। इस पर पूर्ण विराम लगाने की आवश्यकता है, क्योंकि ऐसे होनहार देश की अमूल्य संपत्ति होते हैं।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें