मंगलवार, 27 जुलाई 2021

संजय की दूरदृष्टि… कहा-देश का नेतृत्व कर सकते हैं उद्धव ठाकरे

 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के 61वें जन्मदिन पर शिवसेना नेता संजय राऊत ने बड़ा बयान देकर चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि हर कोई सोचता है कि उनके परिवार का मुखिया मुख्यमंत्री है, यही उनके नेतृत्व की सफलता है। यह नेतृत्व लंबे समय तक चलेगा और मुझे लगता है कि देश को भी भविष्य में इस नेतृत्व से उम्मीदें हैं। मैं एक बार फिर यह रेखांकित करना चाहूंगा कि देश को उद्धव ठाकरे जैसे उदारवादी, मजबूत राष्ट्रवादी, हिंदू समर्थक नेतृत्व की जरूरत है। अगर वह भविष्य में नेतृत्व करने में सक्षम हैं और वह ऐसा करेंगे। मैं इस बारे में निश्चिन्त हूं। सांसद संजय राउत ने कहा, मैं आज ये शुभकामनाएं दे रहा हूं।

संजय राउत के बाद एक और शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने भी उद्धव ठाकरे को भविष्य में प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी हैं। एक अखबार में लिखे गए लेख में राहुल शेवाले ने यह इच्छा जाहिर की है। राहुल शेवाले के मुताबिक महाराष्ट्र की जनता सपने को साकार करने का समय जल्द ही आने वाला है। राहुल शेवाले ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना संकट से निपटने में बड़े ही बेहतरीन और प्रभावी ढंग से काम किया है। महाराष्ट्र मॉडल को देश के कई राज्यों ने अपनाया है। हालांकि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में लापरवाही बरती है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को पता है कि अचूक निशाना कब और कहां लगाना है।

संजय राउत के बयान के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। उद्धव ठाकरे के देश का नेतृत्व करने की क्षमता पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'मुझे खुशी है. कोई भी व्यक्ति महाराष्ट्र से, देश का नेतृत्व करेगा तो यह खुशी की बात हैं।' शरद पवार ने उद्धव ठाकरे के कामकाज पर भी संतोष जताते हुए महाराष्ट्र में विपक्ष बीजेपी पर कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि वो वेटिंग पर हैं। लोग अपने बारे में सोच रहे हैं, पहले बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करना ज़रूरी है।’

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही अपने शुभकामना संदेश में उद्धव ठाकरे के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना  पृष्ठभूमि और राज्य के स्थिति को देखते हुए जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें