Top10@4PM Headlines ( 16-07-2021)
-----------------------------------------
1. अफगानिस्तान में पत्रकार की हत्या
2. कावड़ यात्रा पर कठघरे में योगी सरकार
3. डेल्टा के सामने टीका भी फीका
4. हथिनी बच्चा सहित हिरासत में
5. रामभक्त को जमानत नहीं
6. पाक जिंदाबाद का नारा, 5 गिरफ्तार
7. भूषण कुमार रेप केस में फंसे
8. केंद्र व दिल्ली में फिर ठनी
9. संक्रमण से निपटने '4T' मंत्र
10. हवाई यात्रा होगी और महंगी
1)
अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। दानिश अफगानिस्तान के स्पिन बोलदाक जिले में अफगान स्पेशल फोर्सेज के साथ थे और रिपोर्टिंग कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की कई स्टोरीज की थीं। दानिश ने भारत में जामिया मीलिया इस्लामिया में अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उनके निधन पर भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंजे ने ट्वीट किया- 'कंधार में दोस्त दानिश सिद्दीकी की मौत की खबर से बहुत दुखी हूं...।'
------------------------------
2)
कोविड काल में कांवड़ यात्रा निकाले जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस दौरान जस्टिस नरिमन ने कहा कि राज्य सरकार सौ फीसदी क्षमता के साथ कांवड़ यात्रा नहीं निकाल सकती है। इस पर सीनियर एडवोकेट सीएस वैद्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार सिर्फ प्रतीकात्मक कांवड़ यात्रा निकालेगी। तमाम दलीलों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पुनर्विचार करके हलफनामा मांगा है। कोर्ट 21 जुलाई को फिर से सुनवाई करेगी।
-----------------------
3)
वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित होने वाले 80 फीसदी लोग डेल्टा वैरिएंट के शिकार हुए हैं। आईसीएमआर की एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। हालांकि संस्था का यह भी कहना है कि भले ही वैक्सीन के बाद भी लोग संक्रमित हो गए, लेकिन इनमें अस्पताल जाने और मौत का शिकार होने वाले लोगों की संख्या बेहद कम थी। महज 9.8 फीसदी को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी। टीकाकरण के बाद संक्रमण को 'ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन' कहा जाता है।
--------------------------
4)
असम के गोलाघाट से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक हथिनी और उसके बच्चे पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर वन विभाग को सौंप दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक असम के गोलाघाट जिले में पुलिस ने एक 14 वर्षीय लड़के की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में एक हथिनी और उसके बच्चे को पकड़ा है। ये हथिनी और उसका बच्चा पूर्व विधायक जितेन गोगोई का है। बीते आठ जुलाई को गोलाघाट के बोकाखाट इलाके में किशोर की मौत हुई थी।
--------------------
5)
गुरुग्राम के पटौदी स्थित रामलीला मैदान में चार जुलाई को धर्मांतरण को लेकर आयोजित महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार किए गए रामभक्त गोपाल शर्मा की जमानत याचिका गुरुग्राम की अदालत ने खारिज कर दी है। गोपाल शर्मा पर 2020 में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक समूह पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी थी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। गोपाल शर्मा के वकील ने कहा कि वह जमानत के लिए अब सेशन कोर्ट में अपील करेंगे।
----------------------
6)
आगरा में सपाइयों के प्रदर्शन के दौरान जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। समाजवादी पार्टी द्वारा गुरुवार को प्रदेश की सभी तहसीलों पर विरोध प्रदर्शन किया गया था। आगरा में भी सपा की महानगर इकाई ने प्रदर्शन आयोजित किया था। इसी दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का मामला सामने आया। सपा कार्यकर्ता पार्टी और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। 38 सेकंड का इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
------------------------
7)
टी सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और निर्माता भूषण कुमार के खिलाफ 30 वर्षीय महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि भूषण कुमार ने टी सीरीज के एक प्रोजेक्ट में काम दिलाने के बहाने उससे रेप किया। मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जांच जारी है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि भूषण कुमार ने उन्हें धमकी दी है कि अगर उसने कोई शिकायत की तो वह उसके वीडियोज और तस्वीरें लीक कर देंगे।
--------------------
8)
केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच गतिरोध एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है। किसान आंदोलन के दौरान लाल किला हिंसा मामले से संबंधित केसों की सुनवाई के लिए दिल्ली सरकार की ओर से गठित वकीलों के पैनल को गुरुवार को उपराज्यपाल द्वारा खारिज किए जाने के एक दिन बाद आज 'आप' सरकार की कैबिनेट ने भी दिल्ली पुलिस के वकीलों का पैनल खारिज कर दिया है। बैठक में फैसला लिया है कि दिल्ली सरकार के वकील ही किसान आंदोलन से जुड़े मामलों में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर होंगे।
---------------------------
9)
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के ज्यादा केसों वाले राज्यों को संक्रमण से निपटने के लिए '4T' का मंत्र दिया है। मोदी ने महाराष्ट्र, ओडिशा और दक्षिण भारत के 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग के दौरान यह फॉर्मूला दिया। उन्होंने कहा कि हमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टीका की रणनीति पर फोकस करते हुए आगे बढ़ना है। इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स पर भी ध्यान देना होगा। जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा केस मिल रहे हैं, वहां उतनी ही ज्यादा सख्ती रखनी होगी।
---------------------------
10)
सरकार द्वारा संचालित रिफाइनरीज ने शुक्रवार को जेट ईंधन की कीमतों में इजाफा किया है। इससे कई रुकावटों का सामना करने के बाद परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए संघर्ष कर रहे भारतीय वाहकों की चिंताएं और बढ़ गई हैं। इस कदम से हवाई यात्रा के और महंगी होने और मांग पर असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि सरकार द्वारा संचालित रिफाइनरीज द्वारा जेट ईंधन की कीमतों में कोई भी वृद्धि भारतीय वाहकों की परिचालन लागत को बढ़ा देती है।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें