कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी कमी ने लोगों को अचंभित कर दिया था। सरकारें अपने-अपने स्तर पर ऑक्सीजन निर्माण की तैयारियों में जुट गईं, तो उत्तर प्रदेश की सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अर्थात यीडा में मेडिकल पार्क डिवाइस बनाने का निर्णय ले लिया है। इस मेडिकल डिवाइस पार्क को विकसित करने के लिए यीडा के सेक्टर 28 में करीब 250 एकड़ जमीन को चयनित कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अर्थात यीडा में विकसित किए जाने मेडिकल पार्क डिवाइस का डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में मौजूद कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ टेक्नोलॉजी को सौंपी है। इसे दो चरणों में विकसित किया जाएगा। केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय को इसको लेकर मसौदा भी महीनों पहले भेजा जा चुका है। कोरोना को परास्त करने में जुटे आयुष मंत्रालय की व्यस्तता को देखकर प्रदेश सरकार ने इस पार्क को खुद विकसित करने का निर्णय लिया है।
प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल ने सोमवार को एडवाइजर फार्मा के साथ मेडिकल डिवाइस पार्क को लेकर वर्चुअल मीटिंग की। मीटिंग में केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने में देरी को देखते हुए मेडिकल डिवाइस पार्क को प्रदेश सरकार की तरफ से विकसित करने को लेकर मंथन हुआ।
पहले चरण में डेढ़ सौ एकड़ में इस पार्क को विकसित करने की योजना है, दूसरे चरण में इसका सौ एकड़ में विस्तार करने का विचार है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण मेडिकल डिवाइस पार्क को विकसित करने की योजना महीनों लेट होने पर औद्योगिक विकास आयुक्त ने कहा कि अब इस परियोजना को लेकर युद्धस्तर पर काम करना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' विजन के तहत उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य मेडिकल जरूरतों के क्षेत्र में अपने पैरों पर खड़ा होने का है। लिहाजा, सरकार की तरफ से हर जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बल्क ड्रग और मेडिकल डिवाइस पार्क में करीब 2000 करोड़ के निवेश का अनुमान है और करीब 60,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री चाहते हैं यूपी मेडिकल उपकरणों के मामले में न सिर्फ आत्मनिर्भर बने बल्कि दूसरे राज्यों व देशों को यहां से निर्यात हो। उन्होंने यीडा के अधिकारियों से अगस्त तक इस योजना को लांच करने की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें