टॉप-10… दुनिया दोपहर 2 बजे तक
-----------------------------------------
1.दुनिया तीसरी लहर की ओर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी देते हुए कहा है कि दुनिया कोविड-19 की तीसरी लहर की ओर बढ़ रही है। हम भी इसका शिकार हो सकते हैं। अगले 100 से 125 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। तीसरी लहर कितनी खतरनाक होगी, यह कोरोना नियमों के पालन करने और वैक्सीनेशन पर निर्भर करेगा। बता दें कि कोरोना के खतरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चेतावनी दे चुके हैं।
--------------------
2.किसानों को एक और तोहफा
देश के किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आर्थिक मदद के लिए सरकार ने नया डिजिटल प्लेटफॉर्म 'किसान सारथी' लॉन्च कर दिया है। इस डिजिटल प्लेटफार्म पर किसानों को फसल और बाकी चीजों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही इसकी मदद से किसान फसल और सब्जियों को सही तरीके से बेच भी सकेंगे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ‘किसान सारथी को लॉन्च करते हुए कहा कि किसान अब कोई भी जानकारी सीधे वैज्ञानिकों से ले सकते हैं। खेती के नए तरीके भी जान सकते हैं।
--------------------------
3. उद्धव का करीबी ईडी के रडार पर
प्रवर्तन निदेशालय फिलहाल अनिल देशमुख, एकनाथ खडसे और प्रताप सरनाइक के खिलाफ विभिन्न मामलों में जांच कर रहा है। इसी कड़ी में अब परिवहन मंत्री अनिल परब और शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर का भी नाम जुड़ गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के अनुसार, दोनों के बंगलों की जांच की जा रही है। पाटिल ने कहा कि मिलिंद नार्वेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी सहायक हैं और उनकी जांच चल रही है। पाटिल ने शुक्रवार को ही कहा था कि किसी बड़े नेता को गिरफ्तार किया जा सकता है।
-------------------------
4. पौधे का नाम नहीं बता पाए अधिकारी
महाराष्ट्र के पुणे स्थित वानवडी में उपमुख्यमंत्री व पालकमंत्री अजित पवार ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर अजित पवार ने कार्यालय में पौधारोपण भी किया। इसके पहले हास्यास्पद स्थिति बन आई। पौधारोपण के पहले एक पेड़ की तरफ इशारा करते हुए अजित पवार ने उसका नाम पूछ लिया। काफी समय तक किसी ने जवाब नहीं दिया। सभी एक-दूसरे का मुंह देखते रहे। एक अधिकारी ने काफी देर सोचने के बाद आखिरकार पेड़ का नाम लिया, पर तब तक कटू मुस्कान के साथ पवार आगे बढ़ गए थे।
-------------------------
5. पटना महावीर मंदिर पर दावा
अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी ने पटना के महावीर मंदिर पर मालिकाना हक जताया है। उसने बिहार धार्मिक न्यास पर्षद को पत्र भेजकर स्वामित्व का अधिकार मांगा है। दरअसल, हनुमानगढ़ी के पुजारी उमा शंकर दास महावीर मंदिर में पूजा-अर्जना करते थे। शिकायतों की वजह से उन्हें मंदिर से हटा दिया गया था। अब हनुमानगढ़ी के महंत श्री प्रेमदास ने उमा शंकर दास के जरिए महावीर मंदिर पटना पर अपना दावा जताने की कोशिश की है। पटना महावीर मंदिर के कर्ता-धर्ता आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि लोकप्रियता देख खुन्नस में कदम उठाया गया है।
-------------------
6. नौसेना की ताकत और बढ़ेगी
भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ेगी। लड़ाकू क्षमताएं बढ़ाने के लिए अमेरिका से दो एमएच-60आर बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर मिले हैं। नौसेना ने सैन डिएगो के एक नौसैन्य हवाई स्टेशन पर हुए समारोह में अमेरिकी नौसेना से ये हेलीकॉप्टर प्राप्त किए। इस दौरान अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू भी उपस्थित थे। बता दें कि भारत अमेरिका से 24 मल्टी रोल हेलीकाप्टर खरीद रहा है। इन दो हेलिकॉप्टरों का भारत को सौंपा जाना इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। अगले तीन वर्षो में भारत को सभी 24 हेलीकाप्टर सौंप दिए जाएंगे।
----------------------------
7. जीन्स और टी-शर्ट पहनने की मनाही
उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी हुआ है। इस फरमान के तहत अब उन्हें जीन्स और टी-शर्ट पहनने की मनाही हो गई है। कार्यालय अवधि में औपचारिक पोशाक ही पहनना है। विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र ने यह फरमान जारी किया है। उनका कहना है कि इससे सचिवालय की गरिमा बनी रहेगी। इस नए आदेश से कर्मचारी अचरच में हैं। वे इस फरमान को अलग-अलग अंदाज में ले रहे हैं, वहीं यूनियन से जुड़े कर्मचारियों को नया मसाला मिल गया है।
--------------------------------
8. 8वें नंबर पर आकर जड़ा शतक
आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेल गये वनडे सीरीज के तीसरे मैच में बड़ा उठा-पटक देखने को मिला। सीरीज का पहला मैच धुल जाने के बाद आयरलैंड ने दूसरे मैच में प्रोटियाज को हरा कर सबको चौंका दिया है। वहीं, इस सीरीज के तीसरे वनडे में आयरलैंड के बल्लेबाज सिमी सिंह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। पंजाब में जन्मे सिमी सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 नंबर पर आकर शानदार शतक जमाया। उन्होंने 14 चौके लगाए। इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने 8 नंबर पर शतक नहीं जड़ा था।
-----------------------
9. एक करोड़ की व्हिस्की
250 साल पुरानी व्हिस्की 137,000 डॉलर यानी एक करोड़ रुपये से ज्यादा में नीलाम हुई है। बताया जा रहा है कि ये व्हिस्की मशहूर फाइनेंसर जे.पी. मॉर्गन की हुआ करती थी। व्हिस्की की बोतल पर एक लेबल लगा है, जिस पर लिखा है कि यह शायद 1865 से पहले बनाया गया था, जो कि जेपी मॉर्गन के तहखाने में थी। मॉर्गन की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति से ये मिली।' कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि जेपी मॉर्गन ने खुद 1900 के आसपास बोतल खरीदी थी।
------------------------
10. थाने में हुई शादी, झगड़ा खत्म
उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने शिकायत लेकर थाने पहुंचे एक प्रेमी युगल का थाना परिसर में ही निकाह करा दिया। मामला बौंडी थाने के रानीपुरवा गांव का है। ग्रामीणों के अनुसार, शाहिद अली का गांव की ही एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं थे। दोनों पक्ष आए दिन झगड़ते थे। शुक्रवार को भी झगड़ा हुआ। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष ने दोनों परिवारों के बड़े-बुजुर्गों और गांव के संभ्रांत लोगों को थाने बुलाया और आपसी सहमति से दोनों की शादी करा दी।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें