चीन के मध्य हेनान प्रांत में बारिश और बाढ़ की वजह से हुए हादसों में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है और करीब दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। शहर की सड़कों पर पानी भरा हुआ है और वीडियो में गाड़ियां तैरती नजर आ रही हैं। वहीं सबवे टनल में जलजमाव की वजह से तालाब जैसा मंजर है। मौसम विभाग के अनुसार, शहर में करीब एक हजार साल में पहली बार इतनी भीषण बारिश हुई है।
चीन के मध्य हेनान प्रांत में बारिश और बाढ़ की वजह से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। फिलहाल करीब दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बारिश के चलते कई जगह पानी भर जाने के कारण शहर में ट्रैफिक ठप पड़ गया है। करीब 80 से ज्यादा बस सर्विस को सस्पेंड करना पड़ा। इसके अलावा 100 से ज्यादा के रूट डायवर्ट किए गए।
जगह-जगह पानी भर जाने की वजह से सबवे सर्विस भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। बारिश का पानी शहर की ‘लाइन फाइव’ की सबवे सुरंग में चला गया, जिससे एक ट्रेन में कई यात्री फंस गए। यात्रियों को पानी में डूबकर सफर करना पड़ रहा है।
हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस अधिकारी, दमकल कर्मी और अन्य स्थानीय कर्मी मौके पर बचाव कार्य में जुटे हैं। सबवे में पानी कम हो रहा है और यात्री फिलहाल सुरक्षित हैं। झेंगझोऊ रेलवे स्टेशन पर 160 से अधिक ट्रेनें रोकी गईं। यहीं नहीं खराब मौसम की वजह से झेंगझोऊ के एयरपोर्ट पर शहर आने-जाने वाली 260 उड़ानें रद्द की गई हैं।
स्थानीय रेलवे अधिकरियों ने भी कुछ ट्रेनों को रोक दिया है या उनके समय में बदलाव किया है। आंधी तूफान से प्रभावित शहर में कुछ जगहों पर बिजली और पेयजल सेवाएं भी बंद हैं। हेनान प्रांतीय और झेंगझोऊ नगरपालिका मौसम विज्ञान ब्यूरो ने मौसम संबंधी आपदाओं के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया का स्तर बढ़ाकर एक कर दिया है। हेनान में बुधवार रात तक भारी बारिश होते रहने का अनुमान है। इस कारण स्थिति और गंभीर होने की आशंका है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ ही बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें