वर्ष 2032 के ओलंपिक खेल ब्रिसबेन में होंगे। वोटिंग के बाद आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की गई। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले साल 1956 में मेलबर्न और 2000 में सिडनी में ओलिंपिक खेलों की मेजबानी कर चुका है। परिणाम के अनुसार, 80 वोटिंग कार्ड वितरित किए गए। 77 वैध वोट थे। बहुमत के लिए 39 वोट की जरूरत थी, जबकि ब्रिसबेन के पक्ष में 72 लोगों ने ‘हां’ कहा और 5 लोगो ने ‘नहीं’ के पक्ष में वोट किया। साल 2024 में ओलिंपिक खेल पेरिस में और 2028 में लॉस एंजेलेस में आयोजित होंगे।
साल 2032 के ओलंपिक ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर में होंगे। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर ब्रिसबेन को चुन लिया है। ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी के बाद ओलंपिक की मेजबानी करने वाला ऑस्ट्रेलिया का तीसरा शहर है। साल 2024 में ओलिंपिक खेल पेरिस में और 2028 में लॉस एंजिलेस में आयोजित होंगे। टोक्यो ओलंपिक 2020 शुक्रवार से शुरू होने जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के इस शहर को फरवरी में मेजबानी की दौड़ में तेजी से आगे किया गया था, जब आईओसी ने इसे प्राथमिकता वाला दावेदार करार दिया था। ब्रिसबेन की बोली की अगुआई आईओसी के उपाध्यक्ष जॉन कोएट्स ने की। आईओसी के अध्यक्ष थामस बॉक ने टोक्यो में वोटिंग के बाद कहा,' इंटरनेशन ओलंपिक कमेटी को ये ऐलान करने का सम्मान मिल रहा है कि 35वें ओलंपियाड के खेल की मेजबानी ब्रिस्बेन ऑस्ट्रेलिया को दी गई है।' आईओसी के सत्र में ब्रिसबेन के प्रतिनिधियों ने इस घोषणा का स्वागत किया और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई शहर में आतिशबाजी की गई, जहां लोग वोटिंग के नतीजे के इंतजार में इकठ्ठे हुए थे।
जून में आईओसी के 15 मजबूत कार्यकारी बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से ब्रिसबेन का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद ब्रिस्बेन की जीत निश्चित दिख रही थी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने वोटिंग से पहले कैनबरा से लाइव लिंक के जरिए कहा कि हम जानते हैं कि एक सफल खेल के लिए क्या करना पड़ता है। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले ही दो बार ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है। साल 1956 में मेलबर्न में और साल 2000 में सिडनी में ओलंपिक का सफल आयोजन हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें