बुधवार, 21 जुलाई 2021

हॉटहिट से कुंद्रा बढ़ा रहे थे अपनी मुद्रा

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को एडल्ट फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन्हें 23 जुलाई तक हिरासत में भेज दिया गया है। इसी साल फरवरी में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मॉडल सागरिका सोना सुमन ने आरोप लगाया था कि उन्हें वीडियो कॉल के जरिए वेब सीरीज के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा गया था, जहां तीन लोगों ने उनसे न्यूड ऑडिशन की मांग की थी। उनमें से एक राज कुंद्रा भी थे, जिनका चेहरा नजर नहीं रहा था। 

मॉडल सागरिका सोना सुमन की मानें तो ऑडिशन के समय से ही बोल्ड सीन के नाम पर अश्लील वीडियो बनाए जाते थे और फिर इस पूरे जाल में लड़कियां फंसती जाती थीं। बिकिनी शूट से शुरुआत करके न्यूड फोटोशूट और न्यूड फिल्में बनाई जाती थीं। कई बार ऑडिशन ऑनलाइन लिए जाते थे, जिसमें राज कुंद्रा भी रहते थे, लेकिन अपनी पहचान उजागर नहीं करते थे। सागरिका ने इसे सेक्स रैकेट और सेक्स स्कैंडल करार दिया था। सागरिका का यह भी दावा है कि राज कुंद्रा लड़कियों को गंदी जगहों पर ले जाकर बोल्ड शूट कराते हैं। कुंद्रा की करतूत सामने गई है, तो उनकी कमाई भी जान लीजिए। एक दिन में हॉटहिट से राज कुंद्रा और उनकी कंपनी की रोज एक से 10 लाख रुपये तक की कमाई होती थी।        

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिपु सूडान बालकृष्ण कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा ने यूके स्थित एक कंपनी केनरिन प्राइवेट लिमिटेड को ऐप बेच दिया था, जिसका स्वामित्व उनके बहनोई प्रदीप बख्शी के पास था. राज ने हालांकि मुंबई से गतिविधियों को नियंत्रित कर रहे थे।  क्राइम ब्रांच के मुताबिक, राज कुंद्रा ने इस बिजनेस में 10 करोड़ रुपये लगाए थे। अधिकारियों ने बताया कि ये फरवरी में ही साफ हो गया था कि राज कुंद्रा की कंपनी के तार इस मामले से जुड़े हुए थे, लेकिन सीधा लिंक नहीं होने से क्राइम ब्रांच जांच में जुटी हुई थी और सबूत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। 

जांच में खुलासा हुआ कि कुछ छोटे कलाकारों को वेब सीरिज और लघु फिल्म में काम करने का मौका देने का लालच दिया जाता था। इसके बाद उन्हें ऑडिशन के नाम पर कुछ शॉट्स लिए जाते थे। इन शॉट्स में थोड़ा सा बोल्ड सीन करना पड़ेगा, वो बोल्ड की डेफिशन पहले सेमी न्यूड और फिर फुल न्यूड होती जाती थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें