महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद एक बार फिर 'एकला चलो' की हुंकार भरी है। राहुल से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में आगामी महानगरपालिका और स्थानीय निकायों के चुनाव कांग्रेस बिना किसी से गठबंधन किए अकेले अपने दम पर ही लड़ेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार मीटिंग में महाराष्ट्र में कांग्रेस के संगठन को लेकर व्यापक चर्चा हुई और जल्द ही महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन का भी ऐलान किया जाएगा।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान राज्य मंत्रिमंडल में बदलाव या विस्तार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। जबकि सूत्रों का कहना है कि राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावनाएं हैं और इसमें बड़ा बदलाव कांग्रेस की तरफ से ही होने वाला है, क्योंकि मंत्रिमंडल के विस्तार और फेरबदल के बाद ही राज्य में महामंडलों के बंटवारा होना है और तीनों ही पार्टियों में महामंडलों को लेकर बेहद उत्सुकता है।
मंगलवार को नाना पटोले को अचानक दिल्ली बुलाया गया। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी एच.के. पाटील कांग्रेस के संगठन मंत्री के.सी. वेणुगोपाल, नाना पटोले के साथ राहुल गांधी से मिलने गए। तीनों नेताओं के बीच काफी देर तक लंबी बातचीत हुई। माना जा रहा है कि नाना पटोले वरिष्ठों को यह समझाने में कामयाब रहे कि अगर स्थानीय निकाय स्तर पर कांग्रेस को अपना जनाधार बचाना और बढ़ाना है तो बिना किसी के साथ गठबंधन किए लोकल बॉडी चुनाव लड़ने में ही फायदा है। पटोले यह समझाने में भी कामयाब रहे की महा विकास आघाडी सरकार के तीनों दलों में अपनी अपनी पार्टी के विस्तार को लेकर कोई मतभेद नहीं है। राज्य में कांग्रेस को मजबूती और विस्तार देने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। आज भी महाराष्ट्र में कांग्रेस संगठन का ढांचा मजबूत है।
नाना ने तर्क दिया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अभी बहुत वक्त है उस बारे में कांग्रेस आलाकमान को जो फैसला लेना हो तब ले, लेकिन स्थानीय निकाय चुनाव में गठबंधन से बचे। नाना के अनुसार, राहुल गांधी जल्द ही महाराष्ट्र के दौरे पर आने वाले हैं और मुंबई नागपुर औरंगाबाद मैं राहुल गांधी की रैलियां आयोजित की जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें