एक ऐसी रहस्यमयी बीमारी की चपेट में सांप आ रहे हैं, जो उनकी जान ले रहा है। अमेरिका के पूर्वी हिस्से में सांप दुर्लभ त्वचा रोग से संक्रमित हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीमारी की वजह से सांप की आंखों के ऊपर धुंधला परत बन जा रहा है और उनके सिर के हिस्से का चमड़ा बुरी तरह से सूख कर पपड़ी की तरफ बन जा रहा है। पूरे यूरोप और अमेरिका में 30 से ज्यादा सांपों की प्रजातियों में ये संक्रमण देखा गया है। अमेरिका के 23 राज्यों के सांप इस बीमारी से पीड़ित बताए जा रहे हैं।
अमेरिकी डॉक्टरों ने कहा है कि जिस दुर्लभ बीमारी की चपेट में आकर सांप मर रहे हैं, वो एक तरह का स्नेक फंगल रोग है, जिसे एसएफडी के रूप में जाना जाता है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के वैज्ञानिकों ने कहा कि ये बेहद दुर्लभ और रहस्यमयी बीमारी है, जो सिर्फ सांपों में ही होता है। 2008 में पहली बार सांपों में होने वाली इस बीमारी का पता चला था, लेकिन एक बार फिर से पूर्वी अमेरिका के सांप भयानक स्तर पर इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी अमेरिका के कई हिस्सों में 2017 में सांपों के बीच ओफिडियोमाइसेस ओफिडीकोला नाम की बीमारी से प्रभावित कई सांप मिले थे। 20019 में यूएसजीएस नाम की एजेंसी ने लुइसियाना के वर्मिलियन पैरिश में कुछ पानी में रहने वाले सांप की तलाश की थी, जिनमें से कुछ सांपों के ऊपर अजीब तरह के घाव थे। वहीं, लाइवसाइंस ने पहले बताया था कि, कैलिफोर्निया में भी कई ऐसे सांप देखे गये हैं, जो बिल्कुल 'ममी' की तरह दिखने लगे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमण की वजह से सांपों की त्वचा काफी ज्यादा सख्त हो जाती है और पपड़ी की तरफ फटने लगती है, जिससे तरल पदार्थ निकलने लगता है। वहीं, सांपों की आंखों पर बादल की तरह परत बनने लगती है और वो कुछ देख नहीं पाते हैं। इसके साथ ही सांप को काफी ज्यादा दर्द भी होता है।
वैज्ञानिकों ने कहा है कि इंसानों की बढ़ती आबादी और जंगलों के कटने की वजह से पहले से ही सांप घट रहे हैं, लेकिन इस दुर्लभ बीमारी एसएफडी की वजह से सांपों की आबादी भयानक तरीके से घट सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें