बुधवार, 21 जुलाई 2021

पंजाब में खिंची हैं तलवारें…कैप्टन की अपनी डफली, सिद्धू का अपना राग

 


पंजाब कांग्रेस का विवाद अभी भी थमा नहीं है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और निवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तलवारें अभी भी खींची हुई हैं। सिद्धू को लेकर कैप्टन अभी भी अपने रुख पर कायम हैं और स्पष्ट कर दिया है कि बिना सार्वजनिक माफी के वह सिद्धू से मुलाकात नहीं करेंगे। सिद्धू को लेकर कैप्टन के रुख भी नरम नहीं पड़े हैं और अब उनके अगले कदम के कयास लगाए जा रहे हैं।

यह अजीब है कि कांग्रेस को जब पंजाब में विधानसभा चुनाव की तैयारी करनी चाहिए, तब वह आपसी झगड़े में उलझी हुई है। कांग्रेस के लिए पंजाब उत्तर भारत के चुनिंदा गढ़ों में से एक है। यदि कलह के कारण कांग्रेस इस राज्य में कमजोर होती है तो इसका दोष पार्टी नेतृत्व के सिर ही जाएगा। समझना कठिन है कि कांग्रेस नेतृत्व को अमरिंदर सिंह की लोकप्रियता पर संदेह है या फिर यह स्मरण नहीं रहा कि पिछली बार पार्टी ने उन्हीं के बलबूते जीत हासिल की थी?  

गुस्सा जायज है। पंजाब कांग्रेस की कमान मिलने के बाद भी सिद्धू ने अब तक सीएम से मुलाकात नहीं की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्होंने सीएम से मुलाकात के लिए वक्त मांगा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया अडवाइजर ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि सिद्धू ने कोई वक्त नहीं मांगा है।

 अमरिंदर सिंह के मीडिया अडवाइजर रवीन ठुकराल ने मंगलवार को ट्वीट 24 मिनट के अंतराल में दो ट्वीट किए। एक में उन्होंने  लिखा है कि रुख में कोई बदलाव नहीं... सीएम तब तक सिद्धू से नहीं मिलेंगे, जब तक कि वह सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक निजी हमलों के लिए माफी नहीं मांगते। दूसरी तरफ,  प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद सिद्धू चंडीगढ़ से अमृतसर तक कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।   

यह ठीक है कि नवजोत सिंह सिद्धू बातों के धनी हैं और अपने मसखरेपन से भीड़ को आकर्षित कर लेते हैं, लेकिन उनके पास संगठन या सरकार का कोई खास अनुभव नहीं है। इसके बावजूद, सिद्धू हमलावर हैं।  विशेषज्ञों का कहना है कि कैप्टन और सिद्धू आपस में ही लड़ते रहेंगे तो पंजाब कांग्रेस का संकट और गहरा होगा और इसका सीधा फायदा 'आप' को पहुंचेगा जो अगले चुनाव के लिए नजरें जमाए बैठी है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें