गुरुवार, 22 जुलाई 2021

लाल किला ‘सील’… ड्रोन हमले से लेकर आत्मघाती अटैक के खतरे को लेकर अलर्ट

 

कोरोना वायरस और आतंकी खतरे से पूरी तरह महफूज रखने के लिए लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां बड़े पैमाने पर चल रही हैं। खुफिया एजेंसियों ने ड्रोन हमले से लेकर आत्मघाती अटैक के खतरे को लेकर अलर्ट किया है। सुरक्षा तैयारियों में लगे अफसर का कहना है, पिछले साल 7 अगस्त से लाल किले को बाहरी लोगों के लिए सील किया गया था, लेकिन इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए लाल किला को 21 जुलाई से 15 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। 

दरअसल, हाल के दिनों में सीमा पर ड्रोन से आतंकी साजिश के प्रमाण मिले हैं। आतंकियों के लिए यह सबसे महफूज तरीका बनता जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर आंतकी साजिश का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बल ज्यादा सतर्क हैं। सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर ही एएसआई ने नोटिफिकेशन जारी किया है।  

बुधवार को उत्तर जिले की एडिशनल डीसीपी अनीता रॉय ने कहा कि, 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए हमने लगभग 2 महीने पहले से ही लाल किले पर स्टाफ तैनात कर दिया है। बाजारों में और चांदनी चौक पर नियमित चेकिंग चल रही है। 15 अगस्त के दिन पिछली बार की तरह इस बार भी 50% लोगों को ही अनुमति होगी। लालकिले की निगहबानी में 500 हाई रिजोल्यूशन कैमरे फिट किए गए हैं। इनमें सबसे खास है 'फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम। ये इसलिए लगाया गया है, ताकि कोई भी संदिग्ध आए तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को मिल जाए।

 लाल किला परिसर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनकी फुटेज को हर सेकंड मॉनीटर किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के अलावा एनएसजी, एसपीजी, आईटीबीपी, सीआईएसएफ व अन्य फोर्स तालमेल के साथ सुरक्षा में तैनात किए जा रहे हैं। यहां पर स्वॉट और पराक्रम वैन कमांडो सहित लगाए गए हैं। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी लालकिले के अंदर और बाहर तैनात हैं। लाल किले की सुरक्षा में लगाए गए जवानों की मुस्तैदी परखने के लिए रिएलटी चेक ऑपरेशन शुरू हो चुका है। पुलिस अफसर के मुताबिक, अलग अलग हुलिया में, तौर तरीके बदलकर सुरक्षा घेरे में सेंध लगाने की कोशिश करते डमी टेररिस्ट पकड़े जा रहे हैं।

लाल किला परिसर ही नहीं, पूरी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों ने कमान संभाल रखी हैं। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं। जिस तरह से आतंकी अत्याधुनिक हथकंडे अपना रहे हैं, उसी तरह सुरक्षा एजेंसियां भी उन पर हाइटेक नजर रख रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें