सोमवार, 31 मई 2010

चापलूसों की जमात

चापलूसी एक ऐसी बला है, जो किसी को एक बार लग जाती है तो छूटने का नाम ही नहीं लेती। चापलूस दूसरों की बातों को तीसरे के सामने नमक-मिर्च डालकर चमचा बनकर परोसता है। चापलूस एक तरह से डाकिये का काम मुफ्त में कर देता है। फर्क इतना है कि डाकिया पत्र द्वारा दो व्यक्तियों के बीच के संपर्क को, संबंध को बनाए रखता है, तो चापलूस चापलूसी के माध्यम से दो व्यक्तियों के प्रगाढ़ संबंध को भी तोड़कर रख देता है। चापलूसों को चापलूसी में ब्रह्मानंद सहोदर आनंद की प्राप्ति होती है। इस आनंद से, रस से वह इतना अधिक अघा जाते हैं कि उन्हें डकार ले-लेकर जीते रहना पड़ता है। उनका साधारणीकरण हर जगह होता रहता है। ये बाहर-बाहर प्रसन्न व अन्दर ही अन्दर दु:खी रहते हैं। मस्के मारकर बातें करने की अदा इन्हें जन्मजात प्राप्त होती है। ये जिससे किसी की चापलूसी करते हैं, उसे भी इन पर कभी भरोसा नहीं होता, क्योंकि उनसे हम लड़ाई नहीं कर सकते। इसका मतलब तो यही होता होगा कि जो चापलूसों के वश में हो जाते हैं, वे महामूर्ख होते हैं। आज के मस्कापॉलिश युग में चापलूसी करने में माहिर होना अति आवश्यक है। अगर आप किसी को अखाड़े में शारीरिक बल से पछाड़ नहीं सकते हो तो उसे चापलूसी द्वारा आसानी से चित कर सकते हैं। अब तो चारों ओर चापलूसों की जमात खड़ी हो रही है। उनकी यूनियन भी बन गई है। अत: आप किसी भी चापलूस को चापलूसी करने से रोक नहीं सकते। चापलूस जानते हैं कि खुशामद से ही आमद है। बिना किसी की खुशामद किए लाभ नहीं होता। साधारण, निकम्मे लोग केवल खुशामद करके कोई बड़ा पद पा लेते हैं। चापलूसों के चेहरे पर हँसी और आँखों में क्रूरता होती है। इनके दोस्तों की कोई कक्षा ही नहीं होती अर्थात वे अकक्षेय होते हैं। चापलूस इस बात के लिए सदा सजग होते हैं कि उनकी बात कोई अन्य न सुन ले। बात को यकायक रोकने की कला में ये माहिर होते हैं। कान इनके लम्बे और आँखें बड़ी-बड़ी होती हैं। ये जिनकी चापलूसी कर रहे होते हैं, उन्हें कनखियों से ही देखते हैं। ये भीड़ में भी एकांत खोज लेते हैं। चापलूस अपने को कभी भी हीन नहीं मानते फिर भी कभी ऊँचे नहीं उठ सकते। ये हीन को महान और महान को हीन बना देते हैं, नीच को भी ऊँचाई पर पहुँचा देते हैं। चापलूसों का सिर्फ एक ही दोष होता है कि वे चापलूस हैं, ऐसा कभी भी मानने को तैयार नहीं होते।
::::::::::::::::::::::::::::::

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें