गुरुवार, 13 जनवरी 2011

सामाजिक चोरों की नई जमात

आजकल सामाजिक चोरों की एक नई जमात समाज में फैलती जा रही है। ये चोर रूपए-पैसे की जगह आपके दोस्त और सामाजिक परिचय को चुराते हैं। ये लोग आपके दोस्तों को आप से दूर कर देते हैं। ऐसे लोगों की नजर रसूखदार या पहुंच वाले लोगों पर होती है। जब आप इनको अपने ऐसे दोस्त से मिलाते हैं तो वे धीरे-धीरे उनसे नजदीकीयां बढ़ा लेते हैं। ऐसे लोग तुरंत पहचान लेते हैं कि कौन सा व्यक्ति उनके काम आ सकता है। सिर्फ पुरूष ही नहीं महिलाएं भी सामाजिक चोर होती हैं। महिलाएं भी इस तरह का संपर्क बनाने में माहिर होती हैं। सामाजिक चोरों को आसानी से नहीं पहचाना जा सकता। ये लोग सूरत से इतने मासूम होते हैं कि इन पर शक नहीं होता। ऐसे लोग नजरें बचा कर अपने काम को अंजाम देते हैं। ऐसी महिलाएं किसी पड़ोसिन के साथ यदि उनके किसी रसूखदार रिश्तेदार से मिलेगी तो रिश्तेदार से इतनी दोस्ती कर लेंगी कि आपसे पहले उन्हें आपके रिश्तेदारों की खबर मिल जाएगी। यदि आप लापरवाह स्वभाव के हैं तो ऐसे लोग आपके दोस्त ही नहीं बल्कि आपके सामाजिक जीवन को भी चुरा लेंगी। मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसे लोग आगे बढऩे के लिए ऐसा करते हैं। सामाजिक चोर कोई मौका नहीं छोडऩा चाहते जो उन्हें फायदा पहुंचा सकता है। नियम से काम कराने में धैर्य और समय दोनों की जरूरत होती है और जान-पहचान होने से काम आसानी से हो जाते हैं। इससे सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ती है। ऐसे लोग सामाजिक प्रतिष्ठा की खातिर लोगों से संपर्क बनाने की तलाश में रहते हैं। लोकप्रिय होने की इच्छा ऐसे लोगों में इतनी बढ़ जाती है कि ये लोग दूसरों के मोबाइल से नंबर तक चुरा लेते हैं। ऐसे लोग रसूखदारों से दोस्ती की तलाश में रहते हैं। कुछ लोगों का स्वभाव ही इतना दोस्ताना, मिलनसार और मजाकिया होता है कि कि दोस्ती अपने आप होती जाती है लेकिन एक अच्छे दोस्त को चाहिए कि वह कडी के रूप में अपने दोस्त को पीछे धकेल कर किसी से दोस्ती ना करे। फैशन जगत में यह आम आदत हैं। ऐसे लोगों की दोस्ती करने की रफ्तार बहुत तेज होती है। हर व्यक्ति ऐसे से दोस्ती करना चाहता है जो उसके लिए फायदेमंद होता है। सामाजिक चोर ऐसे लोगों से रिश्तों बनाने की जोड़-तोड़ में लगे रहते हैं। ऐसे लोग कई बार अच्छे दोस्तों में गलतफहमी पैदा कर आपको अपने दोस्त से दूर कर देते हैं। सामाजिक चोर आपके अच्छे और रसूखदार लोगों को आपसे दूर कर खुद उनके नजदीक आ जाते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहिए जो आपके दोस्त आप से चुरा लेते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें