शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

 Top10@4PM Headlines ( 16-07-2021) 

-----------------------------------------

1.  अफगानिस्तान में पत्रकार की हत्या

2. कावड़ यात्रा पर कठघरे में योगी सरकार

3. डेल्टा के सामने टीका भी फीका

4.  हथिनी बच्चा सहित हिरासत में

5.  रामभक्त को जमानत नहीं

6. पाक जिंदाबाद का नारा, 5 गिरफ्तार

7.  भूषण कुमार रेप केस में फंसे

8. केंद्र व दिल्ली में फिर ठनी

9. संक्रमण से निपटने  '4T' मंत्र

10. हवाई यात्रा होगी और महंगी

1)

अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी गई।  दानिश अफगानिस्तान के स्पिन बोलदाक जिले में अफगान स्पेशल फोर्सेज के साथ थे और रिपोर्टिंग कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की कई स्टोरीज की थीं। दानिश ने भारत में जामिया मीलिया इस्लामिया में अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उनके निधन पर भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंजे ने ट्वीट किया- 'कंधार में दोस्त दानिश सिद्दीकी की मौत की खबर से बहुत दुखी हूं...।'

------------------------------

2)

कोविड काल में कांवड़ यात्रा निकाले जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस दौरान जस्टिस नरिमन ने कहा कि राज्य सरकार सौ फीसदी क्षमता के साथ कांवड़ यात्रा नहीं निकाल सकती है। इस पर सीनियर एडवोकेट सीएस वैद्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार सिर्फ प्रतीकात्मक कांवड़ यात्रा निकालेगी। तमाम दलीलों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पुनर्विचार करके हलफनामा मांगा है।  कोर्ट 21 जुलाई को फिर से सुनवाई करेगी।

-----------------------

3)

वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित होने वाले 80 फीसदी लोग डेल्टा वैरिएंट के शिकार हुए हैं। आईसीएमआर की एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। हालांकि संस्था का यह भी कहना है कि भले ही वैक्सीन के बाद भी लोग संक्रमित हो गए, लेकिन इनमें अस्पताल जाने और मौत का शिकार होने वाले लोगों की संख्या बेहद कम थी।  महज 9.8 फीसदी को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी।  टीकाकरण के बाद संक्रमण को 'ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन' कहा जाता है।

--------------------------

4)

असम के गोलाघाट से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक हथिनी और उसके बच्चे पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर वन विभाग को सौंप दिया है।  रिपोर्ट के मुताबिक असम के गोलाघाट जिले में पुलिस ने एक 14 वर्षीय लड़के की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में एक हथिनी और उसके बच्चे को पकड़ा है। ये हथिनी और उसका बच्चा पूर्व विधायक जितेन गोगोई का है। बीते आठ जुलाई को गोलाघाट के बोकाखाट इलाके में किशोर की मौत हुई थी।  

--------------------

5)

गुरुग्राम के पटौदी स्थित रामलीला मैदान में चार जुलाई को धर्मांतरण को लेकर आयोजित  महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार किए गए रामभक्त गोपाल शर्मा  की जमानत याचिका गुरुग्राम की अदालत ने खारिज कर दी है। गोपाल शर्मा पर 2020 में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक समूह पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी थी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। गोपाल शर्मा के वकील ने कहा कि वह जमानत के लिए अब सेशन कोर्ट में अपील करेंगे।

----------------------

6)

आगरा में सपाइयों के प्रदर्शन के दौरान जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस  ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।  समाजवादी पार्टी द्वारा गुरुवार को प्रदेश की सभी तहसीलों पर विरोध प्रदर्शन किया गया था। आगरा में भी सपा की महानगर इकाई ने प्रदर्शन आयोजित किया था। इसी दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का मामला सामने आया। सपा कार्यकर्ता पार्टी और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।  38 सेकंड का इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

------------------------

7)

टी सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और निर्माता भूषण कुमार के खिलाफ 30 वर्षीय महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि भूषण कुमार ने टी सीरीज के एक प्रोजेक्ट में काम दिलाने के बहाने उससे रेप किया। मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।  जांच जारी है। अभी तक  कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।  पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि भूषण कुमार ने उन्हें धमकी दी है कि अगर उसने कोई शिकायत की तो वह उसके वीडियोज और तस्वीरें लीक कर देंगे।  

--------------------

8)

केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच गतिरोध एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है। किसान आंदोलन के दौरान लाल किला हिंसा मामले से संबंधित केसों की सुनवाई के लिए दिल्ली सरकार की ओर से गठित वकीलों के पैनल को गुरुवार को उपराज्यपाल द्वारा खारिज किए जाने के एक दिन बाद आज 'आप' सरकार की कैबिनेट ने भी दिल्ली पुलिस के वकीलों का पैनल खारिज कर दिया है।  बैठक में फैसला लिया है कि दिल्ली सरकार के वकील ही किसान आंदोलन से जुड़े मामलों में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर होंगे। 

---------------------------

9)

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के ज्यादा केसों वाले राज्यों को संक्रमण से निपटने के लिए '4T' का मंत्र दिया है।  मोदी ने महाराष्ट्र, ओडिशा और दक्षिण भारत के 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग के दौरान यह फॉर्मूला दिया। उन्होंने कहा कि हमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टीका की रणनीति पर फोकस करते हुए आगे बढ़ना है। इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स पर भी ध्यान देना होगा। जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा केस मिल रहे हैं, वहां उतनी ही ज्यादा सख्ती रखनी होगी। 

---------------------------

10)

सरकार द्वारा संचालित रिफाइनरीज ने शुक्रवार को जेट ईंधन की कीमतों में इजाफा किया है। इससे  कई रुकावटों का सामना करने के बाद परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए संघर्ष कर रहे भारतीय वाहकों की चिंताएं और बढ़ गई हैं। इस कदम से हवाई यात्रा के और महंगी होने और मांग पर असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि सरकार द्वारा संचालित रिफाइनरीज द्वारा जेट ईंधन की कीमतों में कोई भी वृद्धि भारतीय वाहकों की परिचालन लागत को बढ़ा देती है।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::


  Top10@2 PM Headlines ( 16-07-2021) 

-----------------------------------------------

1. इमरान के मंत्री ने चलाई गोलियां  

2. बेजोस को अंतरिक्ष-साथी मिला

3. बच्चे को बचाने कुएं में 30 लोग गिरे

4. अभिनेत्री सुरेखा सीकरी नहीं रहीं

5. कावड़ियों को करेंगे क्वारेंटाइन 

6.  पंजाब का पंगा आज खत्म होगा

7. मुंबई फिर हुई तर-बतर

8. एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर

9. जम्मू की जेल से मिले 18 मोबाइल

10. आगरा में देश-विरोधी नारे

1)

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चुनाव प्रचार चरम पर है। इमरान खान के करीबी दो मंत्री मुराद सईद और बड़बोले नेता अली अमीन खान चुनाव प्रचार करने हट्टियन बाला इलाके में पहुंचे। वहां कुछ लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया और उन्हें घेर लिया। मंत्री अली अमीन इतने ज्यादा घबरा गए कि जान बचाने के लिए पिस्टल से हवा में फायरिंग करने लगे। इमरान खान ने उन्हें चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। मरियम नवाज की पार्टी पीएमएल एन यहां से कड़ी टक्कर दे रही है।

------------------

2)    

जेफ बेजोस स्पेस की सैर पर जाने वाले हैं।  अपने भाई मार्क और 82 साल की पायलट वॉली फंक के अलावा बेजोस को तलाश थी एक और हमसफर की। इस सीट के लिए नीलामी की गई, जिसे एक शख्स ने 2.8 करोड़ डॉलर में जीत  लिया, मगर समय की कमी के चलते उसने अपना नाम वापस ले लिया। इस कारण 18 साल के ऑलिवर डेमन को उनकी जगह मिली है। अब ऑलिवर डेमन जेफ बेजोस के साथ अंतरिक्ष में जाएंगे।  

-------------------------

3)

मध्यप्रदेश के विदिशा स्थित गंजबसौदा में एक बच्चा कुएं में गिर गया। गांव के लोग कुएं पास जमा हुए। भीड़ ज्यादा होने की वजह से कुएं का मुंडेर धंस गया। इसके बाद एक-एक कर कुएं में तीस से ज्यादा लोग गिर गए। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रात होने की वजह से इसमें भी दिक्कत आ रही थी। अभी तक कुएं से चार लोगों के शव निकाले गए हैं। 10 लोग लापता हैं। सरकार ने मृतकों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।   

------------------

4)

दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 75 साल की थीं। उनके मैनेजर ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। बालिका वधू फेम सुरेखा सीकरी सितंबर 2020 में ब्रेन स्ट्रोक की शिकार हुई थीं। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्होंने इलाज के लिए आर्थिक मदद भी मांगी थी। इससे पहले नवंबर 2018 में ब्रेन स्ट्रोक की वजह से वह पैरालाइज्ड हो गई थीं। तब वह शूटिंग के दौरान ही गिर पड़ी थीं।

---------------------------

5)

कोरोना संक्रमण के अंदेशे के कारण कांवड़ यात्रा पर रोक के बावजूद यदि कांवड़िए हरिद्वार में प्रवेश करने में सफल हुए तो उन्हें पकड़ कर क्वारेंटाइन किया जाएगा। वहां के डीजीपी ने कहा कि यदि कांवड़िए ट्रेन से आते हैं तो उन्हें हरिद्वार से पहले के स्टेशन पर उतारकर वापस भेजा जाएगा। इस बीच पुलिस ने हरिद्वार सहित आसपास के बाजारों में कांवड़ संबंधी सामान बेचने पर भी रोक लगा दी है, मगर कांवड़ के दौरान अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आने पर कोई रोक नहीं रहेगी।  

--------------------------

6)

पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान अभी खत्म नहीं हुआ है। जैसे ही कुछ चैनलों ने बताया कि कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब यूनिट का अध्यक्ष बना सकती है, इस पर बवाल मच गया। अपनी नाराजगी के संकेत देते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अलग बैठक बुला ली, तो नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने गुट के विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बीच अमरिंदर सिंह के इस्तीफे को लेकर भी अटकलें लगाई जाने लगी। अब पार्टी हाईकमान ने सिद्धू को दिल्ली समन किया है। 

-------------------------


7)

मुंबई एक बार फिर बारिश से बेहाल है। गुरुवार रात भर भारी बारिश जारी रही, जिससे सुबह तक शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए। निचले इलाकों में जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं। सेंट्रल और हॉर्बर लाइन के साथ-साथ मुंबई एयरपोर्ट पर भी विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इस बीच, मौसम विभाग ने हाईटाइड की चेतावनी भी जारी की है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटों में मुंबई और उसके उपनगरों के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी रहेगी।  

--------------------------

8)

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के दानमार इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनकी पहचान इरफान और बिलाल अहमद के तौर पर हुई है। ये पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैएबा से जुड़े थे। इनके पास से एके 47 राइफल और 4 ग्रेनेड बरामद हुए हैं। एनकाउंटर में सीआरपीएफ के दो जवान जख्मी भी हुए हैं। इसी बीच, सांबा में गुरुवार रात को सेना के अहम ठिकानों के पास ड्रोन देखे गए, जो फायरिंग के बाद गायब हो गए।  

--------------------

9)

जम्मू की उच्च सुरक्षा वाली कोट बलवाल जेल के अंदर से पाकिस्तानी और कश्मीरी आतंकवादियों द्वारा चलाए जा रहे एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। जेल की बैरक से 18 मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, 13 सिम कार्ड, चार्जर, एक्सेसरीज आदि बरामद किए गए हैं। जब्ती में सभी एप्लिकेशन के साथ कई स्मार्ट फोन थे, जिन्हें आतंकवादियों और अन्य बंदियों द्वारा अपने सहयोगियों के संपर्क में रहने के लिए एक्सेस किया जा रहा था। जेल कर्मचारी भी इसमें शामिल थे या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।

-------------------------

10)

अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए हर रोज कुछ न कुछ राजनीतिक विवाद खड़ा हो रहा है। आरोप है कि आगरा में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। सोशल मीडिया पर चल रही खबर के अनुसार, सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सदर तहसील पर धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान यह वाकया हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। यह खबर भी उसी वीडियो पर आधारित है।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::


तालिबान इसलिए ‘भस्मासुर’, क्योंकि अफगानिस्तान के पड़ोसी देश खामोश

अफगानिस्तान में तालिबान इस समय हिंसा को माध्यम बनाकर अपना राजनीतिक मकसद पाने की कोशिश कर रहा है। वहां की सरकार लगातार कमजोर होती जा रही है और तालिबान प्रभावशाली। इससे दूसरे देश भी चिंतित हैं। चीन इसलिए फिक्रमंद होगा, क्योंकि इसका प्रभाव शिनच्यांग में पड़ेगा और रूस इसलिए कि मध्य एशिया में अगर इस्लामिक रैडिकलिज्म या टेररिज्म फैलता है तो प्रभाव उसके यहां भी होगा। ईरान भी इससे मुश्किल में पड़ेगा, क्योंकि अफगानिस्तान में सुन्नी–शिया की जो लड़ाई है, उसमें माइनॉरिटी रिफ्यूजी बनकर ईरान की ओर जाएंगे। यह होने भी लगा है। इस तरह से अफगानिस्तान के जो पड़ोसी देश हैं, सबके अपने-अपने हित और दुविधाएं हैं।

तालिबान को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह किस तरह से इवॉल्व हो रहा है और उसका डायरेक्शन क्या है। इसमें पारंपरिक रूप से भारत की पोजिशन यही रही है कि जो भी पॉलिटिकल सेटलमेंट हो, वह अफगान नियंत्रित हो। अगर ऐसा कोई सेटलमेंट निकलकर आता है तो भारत को उसका समर्थन करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। काफी समय तक भारत ने तालिबान से अपने संबंधों को आगे नहीं बढ़ाया, क्योंकि काबुल में जो अफगान सरकार थी, भारत उसी को वैध मानता था और उसी को केंद्र में रखकर अपनी पॉलिसी बनाता था।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर ने कहा कि भारत ने तालिबान से बातचीत की है, जिसका खंडन तो भारत ने किया है, लेकिन इस सच्चाई को नकारा नहीं जा सकता कि भारत तालिबान के साथ बैक चैनल निगोशिएशन तो कर ही रहा है, क्योंकि वहां की राजनीतिक प्रक्रिया में उसकी बड़ी भूमिका होगी। अब भारत को रणनीति बनाकर यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके समर्थन वाले स्टेकहोल्डर्स को भी पावर शेयरिंग अरेंजमेंट में रोल मिले। कहीं ऐसा ना हो कि पावर शेयरिंग अरेंजमेंट एकतरफा हो जाए। इसके लिए यह ज़रूरी हो जाता है कि भारत, ईरान और रूस जैसे देशों के साथ एक कॉमन फ्रेमवर्क बनाए। इसीलिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर रूस जाते वक्त ईरान में भी रुके, वहां उन्होंने अफगानिस्तान पर चर्चा की। 

भारत ने रूस और ईरान के साथ नॉर्दन एलायंस को 1990 में सपोर्ट किया था। अफगानिस्तान के कॉन्टेक्स्ट में ईरान और रूस के ऐतिहासिक संबंध हैं, जिनको बदलते जमीनी हालात में भारत रिवाइव करने की कोशिश कर रहा है। वहीं ईरान में भी एक नई सरकार आ रही है, नया पावर स्ट्रक्चर खड़ा हो रहा है।   

भारत कोशिश कर रहा है कि अफगानिस्तान के जो पड़ोसी देश हैं और जो लाइक माइंडेड कंट्रीज़ हैं, जिनके हित एक से हैं, वे एक हों। इससे तालिबान और पाकिस्तान को बैलेंस किया जा सकेगा, क्योंकि अभी दिख रहा है कि तालिबान जीत रहा है और पाकिस्तान उसके साथ है। उसे तभी बैलेंस कर पाएंगे जब भारत, रूस और ईरान जैसे देश इकट्ठा होकर अफगानिस्तान का कोई ऐसा पॉलिटिकल सेटलमेंट दे पाएं, जिसमें सारे स्टेकहोल्डर्स पावर शेयर करें, न कि केवल तालिबान का वर्चस्व हो।

:::::::::::::::::::::::::::::

 


सोमवार, 25 जनवरी 2021

बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर दाखिल याचिका पर विचार से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करवाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। याचिका में राज्य के विपक्षी दल के नेताओं को सुरक्षा देने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया था कि बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है। रोहिंग्या मुसलमानों के फर्जी मतदाता पत्र बनाए गए हैं। हिंदुओं को धमकाया जा रहा है।

कोर्ट से ये मांग की गई थी कि बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का आयोजन कराया जाए। ये याचिका वकील पुनीत कौर ढांडा ने दायर की थी। याचिका के माध्यम से उन्होंने राज्य में हुई बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं की हत्याओं को लेकर राज्य सरकार रिपोर्ट लेने की भी मांग की थी।  यही नहीं, चुनाव के दौरान राज्य में अर्धसैनिक बलों की तैनाती, वोटर लिस्ट से फर्जी मतदाताओं का नाम हटाना और इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग द्वारा जमा कराने की मांग भी की गई थी।  

आपको बता दें कि बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी को बीजेपी से कड़ी टक्कर मिल रही है। गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में चुनाव प्रचार की बांगडोर संभाले हुए हैं। जनवरी के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे।

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं ने किया अचंभित, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता के रूप में इस वर्ष देश भऱ् से 32 बच्चों का चयन हुआ है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 32 जिलों से इन विजेताओं को चुना गया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 32 बच्चों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत की।   

मणिपुर की वनीश किशम  ने कहा कि माता-पिता ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। वहीं,  झारखंड की सविता कुमारी  ने कहा कि मैं देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाना चाहती हूं। जब देश का राष्ट्रीय गान बजता है तब मुझे अच्छा लगता है। पर्वतारोहण के क्षेत्र में पुरस्कार विजेता काम्या कार्तिकेयन  ने कहा कि मैं दक्षिण अफ्रीका की एक पहाड़ी पर फतह करने के लिए अगली ट्रेनिंग कर रही हूं। कोरोना काल में भी मैंने ट्रेनिंग की। अभी मैं गुलमर्ग में हूं। मैंने कोरोना को एक अवसर समझा।  

 प्रधानमंत्री ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्यारे बच्चों आपने जो काम किया है, आपको जो पुरस्कार मिला है वो इसलिए भी खास है कि आपने ये काम कोरोना काल में किया है।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  ने एक संदेश में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2021 न केवल विजेताओं को प्रेरित करेगा, बल्कि लाखों अन्य बच्चों को अपने सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के वास्ते प्रोत्साहित करेगा। आइए हम सभी अपने देश को सफलता और समृद्धि की एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए अपने व्यक्तिगत प्रयास करें।’’

सम्मान पाने वाले 32 बच्चों की लिस्ट

अमेया लगुडू (आंध्र प्रदेश), कला और संस्कृति

व्योम आहूजा (उत्तर प्रदेश), कला और संस्कृति

हृदया आर कृष्णन (केरल), कला और संस्कृति

अनुराग रमोला (उत्तराखंड), कला और संस्कृति

तनुज समददर (असम), कला और संस्कृति

वेनिश कीशम (मणिपुर), कला और संस्कृति

सौहरिदा डी (पश्चिम बंगाल), कला और संस्कृति

ज्योति कुमारी (बिहार) शौर्य

कुंवर दिव्यांश सिंह (उत्तर प्रदेश), शौर्य

कामेश्वर जगन्नाथ वाघमारे (महाराष्ट्र), शौर्य

राकेशकृष्ण के (कर्नाटक), इनोवेशन

श्रीनभ मौजेश अग्रवाल (महाराष्ट्र) इनोवेशन

वीर कश्यप (कर्नाटक), नवाचार

नाम्या जोशी (पंजाब) इनोवेशन

अर्चित राहुल पाटिल (महाराष्ट्र) इनोवेशन

आयुष रंजन (सिक्किम) इनोवेशन

हेमेश चल्दावाड़ा (तेलंगाना) इनोवेशन

चिराग भंसाली (उत्तर प्रदेश) नवाचार

हरमनजोत सिंह (जम्मू-कश्मीर), नवोन्मेष

20 मोहम्मद शादाब उत्तर प्रदेश शोलास्टिक

आनंद (राजस्थान) स्कोलास्टिक

अनवेश सुभम प्रधान (ओडिशा) स्कोलास्टिक

अनुज जैन (मध्य प्रदेश) स्कोलास्टिक

सोनित सिसोलेकर (महाराष्ट्र) स्कोलास्टिक

परिधि सिंह (तमिलनाडु) सामाजिक सेवा

सविता कुमारी (झारखंड) खेल

अर्शिया दास (त्रिपुरा) खेल

पलक शर्मा (मध्य प्रदेश) खेल

मोहम्मद रफ़ी (उत्तर प्रदेश) खेल

कामा कार्तिकेयन (महाराष्ट्र) खेल

खुशी चिराग पटेल (गुजरात) खेल

मंत्र जितेन्द्र हरखानी (गुजरात) खेल

मनी लॉन्ड्रिंग…यस बैंक संस्थापक राणा कपूर को झटका, बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका खारिज

यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर की मुश्किलें बढ़तीं ही जा रही हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि इसी मामले में कुछ महीने पहले राणा की बेटी रोशनी कपूर को जमानत मिल चुकी है। जानकारी के मुताबिक अपनी बीमारी का हवाला देते हुए यस बैंक घोटाले के आरोपी राणा कपूर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने राणा कपूर की जमानत याचिका खारिज कर दी। 

यह है पूरा मामला : यस बैंक ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लि. (डीएचएफएल) को 3700 करोड़ रुपये का लोन दिया था। जिसके बाद DHFL ने Doit Urban India pvt ltd नाम की कंपनी को 600 करोड़ लोन दिया था। यह कंपनी राणा कपूर की बेटियों रोशनी और राधा के नाम पर है और वे 100% मालकिन हैं। राणा कपूर की तीसरी बेटी लंदन में रहती हैं। आरोप है कि यस बैंक ने पहले नियम को ताक पर रखकर DHFL को लोन दिया और फिर उसके बदले उन्हें फायदे के तौर पर 600 करोड़ रुपये मिले। अब इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। ईडी ने राणा कपूर और उनके परिवार पर आरोप लगाया है कि उन्हें कंपनियों के जरिए 4,300 करोड़ रुपये का लाभ मिला है। इसके बदले में राणा कपूर के कार्यकाल में यस बैंक से बड़े स्तर पर इन कंपनियों को लोन जारी किया गया है।

कपूर को केंद्रीय जांच एजेंसी ने बीते साल मार्च में गिरफ्तार किया था। इससे पहले बीते साल जुलाई में विशेष पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) न्यायालय ने भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राणा कपूर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने यस बैंक मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में बैंक के संस्थापक राणा कपूर और अन्य लोगों की लगभग 2800 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की थीं। इनमें कुछ विदेशी संपत्तियां भी शामिल थीं। राणा कपूर का लंदन व न्यूयॉर्क का फ्लैट भी अटैच किया गया था।

किसानों का कारवां मुंबई पहुंचते-पहुंचते ऐसे हुआ विशाल

किसान आंदोलन की आग पंजाब हरियाणा, दिल्ली से होते हुए महाराष्ट्र तक पहुंच चुकी है। सोमवार को कृषि कानून के विरोध में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के किसान मुंबई के आज़ाद मैदान पर आकर एकत्रित हो गए हैं। राज्य के अलग-अलग इलाकों से पैदल मार्च कर किसान मुंबई पहुंचे हैं।  रैली का आयोजन अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा किया गया है। संगठन ने जारी एक बयान में यह जानकारी दी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक ज्ञापन भी सौंपेगा। इसके पहले महाराष्ट्र के 21 जिलों के हजारों किसान शनिवार को नासिक जिले में इकट्ठे हुए और 180 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए। इन किसानों का जन सैलाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बयान के मुताबिक मुंबई के लिए कूच करने वाले किसानों ने रात्रि विश्राम के लिए इगतपुरी के पास घाटनदेवी में पड़ाव डाला था।  रविवार सुबह किसान कसारा घाट के रास्ते मुंबई के लिए रवाना हुए। कसारा घट तक निकाले गए सात किलोमीटर लंबे मार्च में कई महिला किसान भी शामिल हुईं।  भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) से जुड़े इगतपुरी और शाहपुर तहसील के फैक्टरी कामगारों ने इन किसानों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। कल्याण-भिवंडी क्रासिंग पर भी किसानों का स्वागत किया गया और खाने के पैकेट वितरित किए गए। किसान मुलुंद जांच चौकी के रास्ते मुंबई में दाखिल हुए। यह ठाणे की ओर से मुंबई में प्रवेश करने का रास्ता है। विक्रोली के कन्नमवार नगर में वाम दलों से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद किसान आजाद मैदान की ओर बढ़ गए जहां पर वे संयुक्त शेतकार कामगार मोर्चा (एसएसकेएम) के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन् में शामिल होंगे जो गणतंत्र दिवस तक जारी रहेगा।  जानकारी के अनुसार, रैली को पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और राकांपा प्रमुख शरद पवार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे संबोधित करेंगे। इस दौरान किसानों एक प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को ज्ञापन भी सौंपेगा। ये किसान दिल्ली में जारी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और 26 जनवरी को यहां भी विरोध करने वाले हैं।  

शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

मौत और बलात्कार के मैदान में ‘राज्य’ ही अभी झंडाबरदार, इसलिए खबरदार….

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती की गैंगेरप के बाद की गई हत्या  के मामले से राजनीतिक पारा बढ़ गया है। सभी अपने-अपने हिस्से की तलाश कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों के लिए यह महज खबरें हैं, जिन्हें आज पढ़कर कल भुला दिया जाता है, लेकिन बलात्कार के बाद जिंदा रहने वाली महिलाएं जीवन भर उस दर्द से बाहर नहीं आ पातीं। और जो मर गईं, उनकी राख का उपयोग राजनीतिक दल अपनी आकांक्षा की इमारतों को खड़ी करने में करते हैं। यहां हुईं दो मौतों का जिक्र समीचीन लगता है, जिसे परोसने में टीवी चैनल व्यस्त हैं। एक तरफ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत, और दूसरी तरफ हाथरस की दर्दनाक घटना। इन दोनों घटनाओं में ‘बाहुबली’ वे दोनों राज्य की सरकारें नजर आ रही हैं, जिनका इनसे सीधा वास्ता है-महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश। सुशांत प्रकरण में मौजूदा महाराष्ट्र सरकार जिस तरह सीना ताने खड़ी है,  उसी तरह आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश में बड़े नेताओं को भी अपनी सरजमीं पर धोबीपाट पछाड़ रहे हैं। हार रही है, तो सिर्फ जनता। समझ में नहीं आता, औकात दिखाने की दिशा भूल की जा रही है अथवा पीड़ित को न्याय दिलाने की उत्कंठा या फिर ईमानदार जिद।

तो क्या समझा जाए कि जाति-पाति पर क्षेत्रीयता की राजनीति करने वालों ने रण-कौशल की विधा बदल दी है। केंद्र पर राज्य सरकारें भारी पड़ रही हैं, क्योंकि महाराष्ट्र में सुशांत प्रकरण की जांच कर रही देश की नामी 4 संस्थाएं गूंगी हो गईं हैं। इन्हें यह बताने के लिए कि आप जीवित हो, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे लोग प्रयास कर रहे हैं। परेशान कांग्रेसी भी हैं, क्योंकि एक प्रदेश में वे भी सत्ता में सहभागी है, तो दूसरे प्रदेश में पैर रख ही नहीं पा रहे हैं। जवाब पाने निकले थे बड़े नेता, तो जवाब ढूंढने पड़ रहे हैं, पर लगातार ताल ठोंक रहे दोनों ही राज्यों में कुर्सी खींचकर बैठने वाले। बहरहाल देखते हैं तमाशा, किसके तरकश में अभी कितने तीर हैं….   

-----------------------------

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

रात 9 बजे 9 दीप…



असाधारण संयोग की घड़ी में असीम ऊर्जा पाने की जिद है यह, जो कोरोना से लड़ेगी
 ---
रात 9 बजे 9 दीप…आपदा की इस घड़ी में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के अर्थ निकाले जा रहे हैं। ज्योतिष में इसका सही जवाब है। अंक ज्योतिष में अंक 9 को मंगल  अंक माना जाता है। मंगल सम्पूर्णता का अंक है। साथ ही ऊर्जा कारक ग्रह है। इसको बल देने से सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होगी। विरोधी ताकतों को परास्त करने में बल मिलेगा,  क्योंकि मंगल बल, पौरुष, सेना ,सेनापति आदि के कारक ग्रह भी है।जिस समय दीपक जलाया जाएगा उस समय अर्थात 9 बजे तुला लग्न का भोग हो रहा होगा। तुला लग्न में लग्नेश शुक्र अष्टम भाव मे होंगे। लग्नेश का अष्टम भाव मे होने से दीर्घायु की प्राप्ति होती है, साथ ही उसी समय सूर्य रोग एवं शत्रु भाव में विद्यमान होंगे। अतः जब हम दीपक जलाकर उजाला करेंगे तो चमक से शुक्र को बल प्राप्त होगा एवं सूर्य  को भी बल मिलेगा तथा आम जन मानस को दीर्घायु की प्राप्ति होगी।
दीर्घायु एवं अरोग्य की वृद्धि : ज्योतिर्विदों के अनुसार, 5 अप्रैल 2020 दिन रविवार को रवि प्रदोष व्रत है। रवि प्रदोष का दिन शिव शक्ति की उपासना की तिथि है। रविवार के दिन मुंदर नामक औदायिक योग का निर्माण भी हो रहा है। यह योग राक्षस ,विषाणु, राक्षसी प्रवृत्तियों के समन या मारने के लिए अति उत्तम योग है। दीर्घायु एवं आरोग्यता के लिए रवि प्रदोष व्रत किया जाता है। इस व्रत में प्रदोष काल के बाद रात्रि के प्रथम प्रहर में शिव-शक्ति की उपासना की जाती है। शिव ही संहार अथवा मृत्यु के स्वामी है इस प्रकार इस दिन दीपक जलाने से शिव-शक्ति की उपासना सहज रूप से ही हो जाती। अतः राक्षसी प्रवृत्तियों ,वायरस का नाश होगा तथा लोगों में दीर्घायु एवं अरोग्य की वृद्धि होगी।
ग्रहों की स्थिति ऐसी रहेगी : 5 अप्रैल 2020 दिन रविवार को चंद्रमा का गोचर सिंह राशि मे होगा अतः इस दिन की राशि होगी सिंह और गोचरीय ग्रहों की स्थिति है रोग ऋण और शत्रु भाव मे मंगल, शनि और बृहस्पति गोचर करेंगे। राज्य एवं पराक्रम के कारक ग्रह शुक्र स्वगृही होकर राज्य भाव मे विद्यमान रहेंगे। षष्ट भाव मे शनि, मंगल, एवं गुरु में मंगल सबसे अधिक बलवान हो रहे है, क्योंकि अंशो में सबसे अधिक होंगे उस दिन। साथ ही मंगल भाग्य एवं जनता कारक ग्रह होकर रोग एवं शत्रु भाव में उच्च का होकर भाग्य भाव पर दृष्टि पड़ेगी, अतः दीपक जलाकर ऊर्जा उत्पादित करके मंगल को बल मिलेगा तो रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी।