रविवार, 9 मार्च 2025

रोहित शर्मा का शर्मनाक रिकॉर्ड, लेकिन फैंस गदगद

 लगातार 12वीं बार हारे टॉस, क्रिकेट प्रेमियों को विश्वास-भारत जीतेगा


दुबई

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने के नाम एक शर्मनाक रिकार्ड जुड़ गया है, लेकिन भारतीय प्रशंसक गदगद हैं। जी हां, लगातार 12वीं बार रोहित शर्मा टॉस हारे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई में रविवार को खेला जा रहा है।  पिछले 11 मैचों में टॉस हारने वाले रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी टॉस हार गए।  

भारतीय प्रशंसक इसलिए खुश

टॉस हारने के बावजूद भारतीय प्रशंसक इसलिए खुश हैं, क्योंकि उन्हें विश्वास है कि चैंपियन्स ट्रॉफी अब भारत की ही होगी। दरअसल, दुबई के मैदान पर पिछले कुछ समय से चेज करने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिलता हुआ आया है। पिछले 10 मैचों का रिजल्ट देखा जाए तो उसमें 7 मुकाबले चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं 3 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। टीम इंडिया ने अपने चार मैचों में से अबतक 3 चेज करते हुए जीते हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टॉस से अब टीम को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। उल्टे इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है, ऐसे में खेल से टॉस दूर हो जाता है। दिन के अंत में, जो मायने रखता है वह यह है कि आप कितना अच्छा खेलना चाहते हैं।

अब टॉस की चिंता नहीं- रोहित

रोहित ने  कहा, 'हमने ड्रेसिंग रूम में यही बात कही है, टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें, यही हमने किया है और हमें आज भी यही करना है। हम यहां काफी समय से हैं, पहले बल्लेबाजी की है और पहले गेंदबाजी भी की है। अब हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। इसमें बहुत बदलाव नहीं आया है, हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है। हमारे लिए चुनौती अब उनके खिलाफ अच्छा खेलना है। फाइनल में हम उसी टीम के साथ उतर रहे हैं। पिछले कई सालों से न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम रही है, वे आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें