पांच शादियों का खर्चा एक शादी जितना ही हुआ
देहरादून.
उत्तराखंड में पांच भाइयों ने एक ही दिन शादी रचाई। चकराता के जौनसार बावर में हुई इस अनोखी शादी ने सबको हैरान कर दिया है। इस पहाड़ी क्षेत्र के पंजिया गांव में दो भाइयों, कलम सिंह और देशराज, के परिवार में पांच बेटों की शादी एक ही दिन तय हुई। गंभीर सिंह, गजेंद्र, गोविंद, राहुल और मुकुल, ये पाँचों भाई एक ही मंडप से बारात लेकर निकले।
एक ही कार्ड में पांचों दूल्हे का नाम
एक ही कार्ड पर पांचों भाइयों के नाम छपे थे। कार्ड भी बहुत सादा था। इसमें दिखावा बिल्कुल नहीं था। दादा, परदादा, चाचा, भाई, सभी के नाम कार्ड पर थे। यह कार्ड उनकी पारिवारिक एकता का प्रतीक है।
पांच शादियों का खर्चा एक ही शादी में
इस परिवार ने सादगी से शादी करके एक मिसाल कायम की है। पांच शादियों का खर्चा एक शादी जितना ही हुआ और घर में पांच बहुएं आ गईं। पांचों भाइयों की बारात अलग-अलग गांवों से अपनी दुल्हनें लेकर आईं। पूरा गांव खुशी से झूम उठा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें