शुक्रवार, 21 मार्च 2025

प्यार, बेवफाई और कत्ल का कॉकटेल… एक कातिल हसीना

रक्तरंजित कहानी एक ऐसे प्यार की है, जिसने 28 साल की चुलबुली मुस्कान को अपराध की दुनिया में धकेल दिया। स्कूल के प्यार को पाने के लिए उसने समाज, इंसानियत, प्रेम, क्रूरता की सभी सीमाएं लांघ दीं। मुस्कान के कातिल हसीना बनने की कहानी प्यार, बेवफाई और कत्ल का एक ऐसा कॉकटेल है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। 

नाना के घर से छिड़ा प्यार का तराना

नौ साल पुरानी प्रेम कहानी का खौफनाक अंत खुद की मौत से होगा, यह मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी सौरभ को शायद इस बात का इल्म नहीं था। इस कहानी में अजीबोगरीब हिंसक मानसिकता के कई मोड़ हैं। शुरुआत होती है मेरठ के ब्रह्मपुरी के गौरीपुरा निवासी मुस्कान के नाना के घर से। वह एक ज्योतिष थे। 2015 में सौरभ कुमार की मां रेणू देवी उनके पास बच्चों की जन्मपत्री दिखाने जाती थी। मां रेनू के साथ सौरभ भी जाता था। वहां पर ही सौरभ और मुस्कान की मुलाकात हो गई। दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लिए। उसके बाद प्यार का सिलसिला शुरू हो गया। उस समय सौरभ इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर चुका था। उसने बीटेक में एडमिशन लिया था। इसी बीच सौरभ की मर्चेट नेवी में नौकरी लग गई। दोनों का इश्क परवान चढ़ा और वर्ष 2016 में दोनों ने लव मैरिज कर ली। हालांकि सौरभ का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था।  

मर्चेंट नेवी अफसर नहीं निकला पति तो टूटे अरमान

मुस्कान ने बताया कि शादी से पहले सौरभ ने खुद को मर्चेंट नेवी का अफसर बताया था। बाद में पता चला कि सौरभ मर्चेंट नेवी से नौकरी छोड़ चुका है। 2019 तक दोनों की गृहस्थी सही चली। इसी वर्ष मुस्कान ने बेटी पीहू को भी जन्म दिया। मुस्कान के लिए सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ दी। सौरभ के खाली रहने पर परिवार भी तानाकसी करने लगा। तब मुस्कान और सौरभ ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर फेज वन में किराए का मकान लेकर परिवार से अलग रहने लगे। सौरभ शराब का भी आदी हो गया था, जिसके चलते दंपति में अक्सर अनबन रहने लगी। इस बीच, मुस्कान ने भी शराब पीनी शुरू कर दी। माली हालत ठीक न होने के कारण सौरभ के घर का खर्चा भी मुस्कान के मां-बाप उठाते थे। सौरभ ने परतापुर की एक प्लाईवुड कंपनी में काम करना शुरू कर दिया। मुस्कान और बेटी पीहू का खर्च अधिक होने की वजह से सौरभ ने लंदन जाने का निर्णय लिया। 2016 में सौरभ लंदन की बेकरी में नौकरी करने चला गया। 2023 में सौरभ लंदन नौकरी के लिए चला गया। 24 फरवरी 2025 को वापस लौटा और चार मार्च को उसकी हत्या कर दी गई।

जब मिले सब पुराने दोस्त

इसी दौरान मुस्कान की मुलाकात साहिल से हुई। मुस्कान और साहिल शुक्ला आठवीं कक्षा तक एक साथ पढ़े थे। साहिल ने मुस्कान को अपने पुराने दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर दिया। इसके बाद दोनों की पर्सनल चैटिंग होने लगी, जो मोहब्बत में बदल गई। कक्षा एक से लेकर आठ तक की पढ़ाई मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला ने एक साथ की। स्कूल में कक्षा पांच से लेकर आठ तक दोनों आपस में दोस्त रहे। कक्षा आठ के बाद मुस्कान ने पढ़ाई छोड़ दी थी, जबकि साहिल शुक्ला इंटरमीडिएट करने के बाद सीए की पढ़ाई कर रहा था। 2016 में मुस्कान की शादी सौरभ के साथ हो गई। 

मॉल में पार्टी से घऱ में अय्याशी तक

वॉट्सऐप ग्रुप के सभी पुराने दोस्तों ने शॉपरिक्स मॉल में एक पार्टी का आयोजन किया, जहां पर मुस्कान और साहिल भी शामिल हुए। उसके बाद से मुस्कान और साहिल की फोन पर बातचीत होने लगी। सौरभ की गैर-मौजूदगी में मुस्कान ने साहिल को घर पर बुला लिया। दोनों में संबंध बनने के बाद मुस्कान ने सौरभ से दूरी बनानी शुरू कर दी। इसी बीच सौरभ के घर से जाने पर साहिल रोजाना घर पर आने लगा। एक दिन मकान मालिक ने सौरभ को इसकी जानकारी दी। इसी को लेकर सौरभ और मुस्कान में विवाद शुरू हो गया। मुस्कान ने साहिल का साथ नहीं छोड़ा, तब सौरभ ने 2021 में तलाक का मुकदमा डाल दिया। परिवार के समझाने पर सौरभ मान गया और 2023 में लंदन चला गया। उसके बाद मुस्कान का कोई रोकने वाला नहीं था। बेटी को मायके में छोड़ने के बाद साहिल को मुस्कान घर बुला लेती थी। हालात यह हो गए कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने का निर्णय लेकर हत्या की प्लानिंग की। सौरभ हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया। 

टाइम लाइन इस प्रकार है

-2024 में नवंबर में हत्या की योजना बनाई

-300 रुपये में उस्तरा और पॉली बैग खरीदे 

-2025 में 22 फरवरी नींद की गोलियां लीं  

चाकू से ताबड़तोड़ वार

तीन मार्च को सौरभ अपनी मां रेणु के घर से लौकी के कोफ्ते की सब्जी लाया था। उसने कोफ्ते गर्म करने के लिए मुस्कान को दिए। मुस्कान ने सब्जी में नींद की व अन्य नशीली दवाइयां मिला दीं। इसके बाद सौरभ सो गया। सौरभ के सोने के बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को कॉल करके घर बुला लिया। साहिल घर पहुंचा और दोनों ने मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर सौरभ की हत्या कर दी। शव को बाथरूम में ले जाकर उस्तरे से पहले उसकी गर्दन काटी। इसके बाद हाथ और कलाइयों से हाथ काटे। दोनों की योजना शव के टुकड़े-टुकड़े कर पॉली बैग में भरकर अलग-अलग स्थान पर फेंकने की थी। दोनों ने सौरभ के धड़ को पॉली बैग में भरकर वहीं डबल बेड के बॉक्स में रख दिया।

चाकू सीने में घोंपा, छुरे से टुकड़े किए

पुलिस के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने सौरभ के सीने में चाकू घोंपा और फिर शव को बाथरूम में ले जाकर छुरे से उसके 15 टुकड़े किए। शव सीमेंट में इस कदर धंसा हुआ था कि पोस्टमार्टम के लिए पूरे ड्रम को ही मोर्चरी भेजना पड़ा। पुलिस ने ड्रम तोड़कर शव निकाला, जिसमें सिर, दोनों हाथ, पैर के पंजे अलग-अलग मिले।

कटा सिर और कलाइयों को बैग में ले गया  

कटा हुआ सिर और कलाइयों से कटे हाथ साहिल दूसरे बैग में रखकर अपने घर ले गया। चार मार्च को उन्हें अपने घर कमरे में रखा, मगर उन्हें ठिकाने नहीं लगा सका। 24 घंटे तक सौरभ का सिर और हाथ साहिल के घर रखे रहे। पांच मार्च को उन्होंने घंटाघर से ड्रम खरीदा और पॉली बैग के रखे धड़ को उसमें डाल दिया। कुछ देर बाद साहिल सिर और हाथ ले आया और उन्हें भी ड्रम में डाल दिए। ऊपर से सीमेंट और डस्ट का घोल कर उसमें भरकर उसे सील कर दिया।

सीने पर वार खाकर भी जिंदा था सौरभ

-पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सीने पर वार करने के बाद भी सौरभ की मौत नहीं हुई थी। उस समय तक भी वह जिंदा था। बाथरूम में गर्दन कटने पर सौरभ ने दम तोड़ दिया। उसके शरीर पर चाकू से करीब दस वार किए गए।

-सौरभ की हत्या करने से पहले मुस्कान और साहिल ने हत्या के तरीके जानने के लिए यूट्यूब खंगाला। मुस्कान ने हसीन दिलरुबा फिल्म के दोनों पार्ट देखे। चाकू से हत्या करने का आइडिया भी यूट्यूब से ही लिया था। 

-पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि ड्रम में शव रखकर सीमेंट डालने का आइडिया साहिल का था। प्लानिंग थी कि ड्रम को मजदूर लगाकर उठाकर बाहर फेंक देंगे, जिससे किसी को शक भी नहीं होगा। 

-शव को ड्रम में सीमेंट के साथ सील करने के बाद मुस्कान और साहिल उसे उठा नहीं पाए, इसलिए घर के अंदर ही ड्रम को छोड़कर ताला डाल शिमला चले गए। 

-शिमला से लौटने के बाद मुस्कान ने मजदूरों को बुलाकर ड्रम उठाने का प्रयास किया। चार मजदूर भी ड्रम नहीं उठा पाए। उसके बाद ड्रम के अंदर से बदबू भी बाहर आने लगी थी।

-----

2021 में तलाक तक की आ गई थी नौबत

मकान मालिक ने साहिल और मुस्कान को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था और इसकी शिकायत फोन पर सौरभ से की थी। इस पर सौरभ ने मुस्कान को खरी खोटी सुनाई थी। उसने 2021 में तलाक के कागज भी तैयार करा लिए। हालांकि, बाद में दोनों के बीच सहमति बनी कि तलाक नहीं लेंगे और बेटी के जीवन को देखते हुए साथ-साथ रहेंगे। इसके बावजूद मुस्कान ने साहिल से मिलना नहीं छोड़ा। जब सौरभ यहां आता था तो वह साहिल से नहीं मिलती थी, लेकिन उसके जाते ही फिर मिलने लगती थी। इस बार साहिल दो साल बाद लंदन से मेरठ आया था। सौरभ के बड़े भाई राहुल उर्फ बबलू ने रोते हुए कहा-यदि उस समय तलाक हो जाता तो मेरे भाई की हत्या नहीं होती और यह दिन देखना नहीं पड़ता।  

 

  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें