गोपालगंज.
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लालू यादव की पार्टी के नेता ने कहा था कि अगर बिहार आए, तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक चंद्रशेखर की धमकी का करारा जवाब देते हुए बाबा ने कहा कि तुम रोहिंग्या और घुसपैठियों को रोक नहीं पाए, हम तो भारत के हैं, हम बिहार के हैं, बिहार हमारा है और हम आते रहेंगे। जब तक जिंदा रहेंगे, दरबार लगाएंगे और जिंदगी भर बिहार आएंगे। बिहार हमारा घर है, हमारी आत्मा है। हमारा मकसद किसी राजनीतिक दल का समर्थन करना नहीं, बल्कि भगवान बजरंग बली की भक्ति का प्रचार करना है।
कहा-किसी की धमकी से नहीं डरने वाले
बाबा ने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले जब कुछ लोगों ने उन्हें पटना एयरपोर्ट पर उतरने से रोकने की कोशिश की थी, तब बिहार के लोगों ने एकजुट होकर 12 लाख की भीड़ जुटाई थी। उस दिन कथावाचन के दौरान बना यह वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके समर्थन का प्रतीक बन गया था। गोपालगंज में भी उस दिन का दृश्य कुछ कम नहीं था- हजारों लोग उनकी बात सुनने के लिए जमा हुए थे, और माहौल में भक्ति के साथ-साथ एक संदेश था कि वे किसी धमकी से डरने वाले नहीं। राजद विधायक चंद्रशेखर का कहना था कि धीरेंद्र शास्त्री संविधान विरोधी बातें करते हैं और हिंदू राष्ट्र की वकालत करते हैं, जो भारत के संविधान के खिलाफ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें