पटना.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के बीच मनोवैज्ञानिक दबाव डालने के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ऐलान कर दिया है कि उनके बेटे तेजस्वी यादव ही इस बार मुख्यमंत्री बनेंगे। खुद तेजस्वी ने भी यह दावा किया है कि आरजेडी की सरकार इस बार बनेगी और वो सीएम बनेंगे।
महिलाओं के लिए यह इरादा
राजद ने महिला वोटरों को साधने के लिए अब खुला ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो महिलाओं को माई-बहिन मान योजना के अंतर्गत 2500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। माई-बहिन मान योजना का कांसेप्ट झारखंड चुनाव में हेमंत सोरेन की मैया सम्मान योजना के असर से प्रभावित दिखता है। झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने भी महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया था, जिसका असर भी दिखा है।
युवा वोटरों के लिए भी वादा
युवा वोटरों को साधने की भी पूरी तैयारी राजद के अंदर चल रही है। तेजस्वी यादव ने रोजगार को शुरू से मुद्दा बनाया है। वो दावा करते रहे हैं कि बिहार में महागठबंधन सरकार में निकली बंपर बहाली और बांटे गए रोजगार उनके ही प्रयासों के देन हैं। अब तेजस्वी यादव ने डोमिसाइल नीति को भी उठाया है और कहा है कि सरकार में आते ही वो 100% डोमिसाइल लागू कर देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें