पलानीस्वामी नरम, अन्नामलाई भी पिघले
चेन्नई.
भारतीय जनता पार्टी
दक्षिण भारत में पैर जमाने का लगातार प्रयास कर रही है। नई रणनीति के तहत अब
विधानसभा चुनाव से पहले
तमिलनाडु की राजनीति
में नए समीकरण
बनने की संभावना
बन रही है।
फिल्म स्टार थलापति
विजय अपनी नई
पार्टी तमिलग वेट्री कषगम
(टीवीके) के साथ
मैदान में कूद
चुके हैं और
सियासी जमीन की
तलाश में जुटे
हैं। बीजेपी ने
अपनी ताकत बढ़ाई
है और पैर
मजबूत करने की
तैयारी कर रही
है। जयललिता के
निधन के बाद
अंतर्कलह से जूझ
रही एआईएडीएमके दोबारा
सत्ता हासिल करने
के लिए तत्पर
है। अगर तीनों
पार्टियां गठबंधन करती हैं
तो राज्य में
उलटफेर की संभावना
बढ़ जाएगी। दोनों
पार्टियों के बड़े
नेताओं ने गठबंधन
के संकेत दिए
हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें