नई दिल्ली.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात 73 साल के धनखड़ को देर रात करीब दो बजे एम्स अस्पताल ले जाया गया। उपराष्ट्रपति को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (सीसीयू) में भर्ती कराया गया। सूत्र ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। उन्हें निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का एक समूह उनकी स्थिति पर नजर रख रहा है।
प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी धनखड़ का हालचाल जानने के लिए दिन में पहले एम्स गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें