बेटी की शादी में दिखी जुगलबंदी
गाजियाबाद.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी और मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने अपनी बेटी अग्रता शर्मा और दामाद पवित्र खंडेलवाल के लिए भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया। इन वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास और भारतीय जनता पार्टी की नजदीकी को लेकर भी कई प्रकार की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, यूजर्स का सवाल है कि क्या बेटी की शादी के रिसेप्शन समारोह में भी कुमार विश्वास ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किया? या फिर अरविंद केजरीवाल उनकी बेटी के रिसेप्शन का आमंत्रण मिलने के बाद भी नहीं आए। दोनों एक समय में करीबी माने जाते रहे हैं।
बाबा बागेश्वर भी आए नजर
अग्रता-पवित्र के रिसेप्शन
समारोह में बाबा
बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
भी नजर आए।
बाबा बागेश्वर भी
एक बड़े कथावाचक
हैं। वहीं, पिछले
दिनों डॉ. कुमार
विश्वास ने कविता
के साथ सबके
अपने राम कार्यक्रम
के साथ कथावाचन
शुरू किया है।
उनके अलावा ग्रैंड
रिसेप्शन में कई
राजनेता, फिल्म स्टार्स और
नामी हस्तियां दिखाई
दीं। रिसेप्शन में
तो कुछ कटेंट
किएटर्स और यूट्यूबर्स
भी दिखे। कार्यक्रम
में चर्चित सिंगर
बी प्राक, कवि
एवं टीवी कलाकार
शैलेंद्र लोढ़ा, केंद्रीय मंत्री
चिराग पासवान, उमेश
गौतम भी दिखाई
दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें